Confectionery Cluster Indore: कन्फेक्शनरी क्लस्टर में अब शुरू हो सकेंगे उद्योग, बिजली का काम हुआ पूरा
Confectionery Cluster Indore: तीन वर्षों का इंतजार खत्म। यहां मुख्यतः लाइन के कार्य हो रहे हैं, जिन्हें समय पर कराने का संबंधित उद्योग संचालकों से कहा ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 08 Aug 2023 01:42:32 PM (IST)Updated Date: Tue, 08 Aug 2023 01:42:31 PM (IST)
कई उद्योगों ने उच्च दाब स्थाई बिजली कनेक्शन प्राप्त कर उत्पादन भी प्रारंभ कर दिया हैं। Confectionery Cluster Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। तीन वर्षों से ज्यादा समय से अधूरा पड़ा शहर का नया औद्योगिक क्षेत्र कनफेक्शनरी क्लस्टर आखिरकार पूरा हो गया। क्लस्टर में बिजली के अधूरे काम पूरे कर दिए गए हैं। असल में क्लस्टर में स्थापित हो रही औद्योगिक इकाइयां अब तक सिर्फ इसलिए उत्पादन शुरू नहीं कर पा रही थीं क्योंकि क्लस्टर में बिजली की लाइन नहीं बिछाई जा सकी थी।
क्लस्टर में
बिजली का काम बीते वर्ष ही पूरा होना था। बाद में
एमपीआइडीसी ने सीमा बढ़ाकर इंंवेस्टर्स समिट के पहले ठेकेदार को काम पूरा करने का निर्देश दिया था। हालांकि तब भी काम पूरा नहीं हो सका। ठेकेदार पर जुर्माना भी लगा दिया गया था। इसके बाद
बिजली कंपनी के सुपरविजन में काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, इंदौर कलेक्टर डॉ. ईलैया राजा टी. के निर्देश पर शहर वृत्त ने राऊ के समीप कन्फेक्शनरी
क्लस्टर के लिए अपनी ओर से सभी कार्य पूर्ण कर दिए है। एमपीआईडीसी ने क्लस्टर का बाह्य विद्युतीकरण कार्य कराया, इसके बाद बिजली कंपनी ने ऊर्जीकरण कर दिया। उक्त क्लस्टर से जुलाई में कई उद्योगों ने उच्च दाब स्थाई बिजली कनेक्शन प्राप्त कर उत्पादन भी प्रारंभ कर दिया हैं।
Confectionery Cluster Indore: नियमानुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी
शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि उक्त क्लस्टर के अधीन पांच अन्य उद्योग ए क्लास कांट्रेक्टर के माध्यम से अपने क्षेत्र में कार्य करा रहे हैं। यहां मुख्यतः लाइन के कार्य हो रहे हैं, जिन्हें समय पर कराने का संबंधित उद्योग संचालकों से कहा गया है। उक्त कार्य के बाद इन उद्योगों को नियमानुसार आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।
शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि बिजली कंपनी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई की जा रही है, जिन उद्योगों के परिसर में कार्य वर्तमान में हो रहा है, उन्हें कार्य तेजी से करने एवं कंपनी को सूचित करने के लिए कहा गया है।