इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य अगले सप्ताह होगा शुरू
सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन सड़क को छह लेन बनाया जाना है। इसके लिए काम शुरू किया जा रहा है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि वाहनों की सुविधा के लिए पहले टोल टेक्स के पास सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि वाहनों का समय बच सके।
Publish Date: Tue, 14 Jan 2025 06:04:49 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Jan 2025 10:38:45 PM (IST)
इंदौर और उज्जैन के बीच बनेगी सिक्सलेन सड़क।HighLights
- निनोरा टोल टेक्स से इंदौर की तरफ पहले शुरू होगा यह काम
- सिंहस्थ में सुगम आवागमन के लिए दो साल में निर्माण का लक्ष्य
- डिवाइडर के दोनों तरफ 22.50 मीटर डामर की सड़क रहेगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर-उज्जैन सड़क को चार लेने से छह लेन बनाने का कार्य अगले सप्ताह शुरू होने जा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। काम की शुरुआत निनोरा टोल टेक्स से होगी और इंदौर की तरफ सड़क बनाई जाएगी। बाद में सुविधा के अनुसार इंदौर और उज्जैन दोनों तरफ समांतर कार्य किया जाएगा। आवागमन प्रभावित नहीं हो इसके लिए काम छोटे-छोटे टुकड़ाें में किया जाएगा।
मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) द्वारा इंदौर-उज्जैन रोड को छह लेन बनाया जा रहा है। अरविंदो से उज्जैन के हरिफाटक तक 45 किमी लंबी सड़क का निर्माण 623 करोड़ की लागत से होगा। चार लेन को छह लेन सड़क बनाने में जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी।
इस सड़क का 60 प्रतिशत हिस्सा इंदौर जिले में और 40 प्रतिशत हिस्सा उज्जैन जिले में आ रहा है। 45 मीटर चौडी सड़क के डिवाइडर के दोनों तरफ 22.50 मीटर डामर की सड़क रहेगी। दोनों तरफ डामर की सड़क के बाद एक-एक मीटर की मिट्टी की अर्दन सोलड भी बनेगी।
Indore Ujjain Six Lane Road: इंदौर-उज्जैन के बीच 46 किमी की रोड बनेगी सिक्सलेन, अगले महीने होगा सर्वे
50 प्रतिशत अतिक्रमण हटाए
- एमपीआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण में आ रहे अतिक्रमण हटाए जा रहे है।
- अभी तक 50 प्रतिशत अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है।
- सड़क निर्माण के लिए पहले से पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, इसलिए अधिग्रहण की आवश्कता नहीं है।
- इंदौर के शहरी क्षेत्र का अतिक्रमण निर्माण कार्य शुरू होने के बाद हटाया जाएगा।
![naidunia_image]()
दो साल में बनेगी सड़क
- इंदौर-उज्जैन छह लेन सड़क बनाने का कार्य 20 जनवरी से एजेंसी द्वारा शुरू किया जाएगा।
- एजेंसी ने सुविधा के अनुसार निर्माण प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसके अनुसार काम शुरू किया जाएगा।
- 45 किमी लंबी सड़क को दिसंबर 2026 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। दो साल में सड़क बनाकर तैयार कर दी जाएगी।
![naidunia_image]()
Indore Ujjain Six Lane Road: इंदौर-उज्जैन के बीच 46 किमी का रोड होगा सिक्सलेन, बनाने के लिए शुरू होगा सर्वे
- 45 किमी लंबी छह लेन सड़क बनेगी।
- 45 मीटर चौड़ी होगी डामर की सड़क।
- ग्रामीण क्षेत्रों में हटाए जा रहे अतिक्रमण।
- दोनों तरफ एक-एक मीटर अर्दन सोलड।
- 623 करोड़ आएगी निर्माण लागत।