नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते तीन दिनों के अंदर कोविड-19 के कुल 28 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जहां पहले संक्रमण के मामले धीरे-धीरे सामने आ रहे थे, वहीं अब मरीजों की संख्या में अचानक हुआ इजाफा लोगों को सतर्क रहने का संकेत दे रहा है।
गुरुवार को संक्रमित पाए गए मरीजों में 35, 36, 21, 40 और 34 वर्ष के पुरुष शामिल हैं, वहीं दो महिलाएं 37 और 50 वर्ष की उम्र की हैं। इन सभी को सर्दी, खांसी, बुखार और दस्त जैसे लक्षणों के बाद कोरोना की जांच कराई गई थी।
यह भी पढ़ें: AIIMS Bhopal में मध्यभारत की पहली TAVI प्रक्रिया सफल, 62 साल की महिला को मिला नया जीवन
स्वास्थ्य विभाग ने सभी नए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखने का निर्णय लिया है। डॉक्टरों की निगरानी में इनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि गुरुवार को 22 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।
चिंता की बात यह है कि संक्रमित मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है, यानी संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैल रहा है। ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी हो गया है, हालांकि, बाजारों में लोग अब भी लापरवाह नजर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक कुल 86 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 76 केस इंदौर के ही हैं। फिलहाल शहर में 53 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज या तो अस्पताल में या फिर घर पर चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: क्रैश से पहले पायलट ने कहा- 'मेरी मदद करो', ATC को किया MAYDAY Call, जानें इसका मतलब
स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि वे लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं और भीड़भाड़ से बचें। साथ ही, जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है।