राजस्थान से बाइक पर एमडी ड्रग्स सप्लाई करने इंदौर आ रहे तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बाइक से ड्रग्स सप्लाई करने आ रहे आरोपियों की घेराबंदी कर ली थी। पुलिस के रोकने पर यह भागने लगे थे, लेकिन पीछा कर इन्हें ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 15 Jan 2026 01:14:09 PM (IST)Updated Date: Thu, 15 Jan 2026 01:32:38 PM (IST)
इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपी।HighLights
- आरोपियो में दो मंदसौर के और एक राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला है
- क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि बाइक सवारों के पास ड्रग्स है
- सूचना के बाद टीम ने सिद्धेश्वर जालंधरनाथ मंदिर के करीब से इन्हें पकड़ा
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब आधा किलो एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये ड्रग्स सप्लाई करने के लिए बाइक से आ रहे थे। इनकी घेराबंदी कर दबोच लिया गया और ड्रग्स बरामद कर ली गई। नए साल में नशे के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लड़के बाइक राजस्थान के प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे हैं। इनके पास बड़ी मात्रा में अवैध एमडी ड्रग्स है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की और इनकी घेराबंदी कर ली गई। ये सिद्धेश्वर जालंधरनाथ मंदिर के पास इनकी बाइक दिखी, जिसके बाद इन्हें तत्काल रोका गया। पुलिस को देखते ही ये भागने लगे इसके बाद पीछा कर इन्हें पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी गिरकर गए। बाइक की तलाशी ली गई और 513 ग्राम ड्रग्स को बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होंने अपना नाम निखिल निदवानिया, मुकेश धनगर और कमलेश गायरी बताया। इनमें से निखिल और मुकेश मंदसौर के रहने वाले हैं और कमलेश प्रतापगढ़ राजस्थान का रहने वाला है। तीनों के खिलाफ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच अब इस बात का पता लगाने में जुटी है ये तीनों यहां ड्रग्स किसे सप्लाई करने आए थे। इसके साथ ही ये ड्रग्स कहां से लाए थे।