DAVV Exam: बीबीए-बीसीए छठे सेमेस्टर की विशेष परीक्षा चार अक्टूबर से
DAVV Exam: आठ केंद्रों पर तीन हजार विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था। मूल्यांकन केंद्र को कापियां जांचने को लेकर डेडलाइन दी है। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 03 Oct 2023 02:26:35 PM (IST)Updated Date: Tue, 03 Oct 2023 02:26:35 PM (IST)
पुरानी परीक्षा स्कीम उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में खत्म कर दी है।HighLights
- चार अक्टूबर से दोनों पाठ्यक्रम के छठे सेमेस्टर की विशेष परीक्षा रखी है।
- सिर्फ एटीकेटी वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की पात्रता है।
- इन विद्यार्थियों का रिजल्ट 20 दिन में जारी किया जाएगा।
DAVV Exam: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पुरानी परीक्षा स्कीम उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में खत्म कर दी। अब इस स्कीम में पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय आखिरी बार अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने जा रहा है, जिसमें बीबीए-बीसीए पाठ्यक्रम शामिल है। चार अक्टूबर से दोनों पाठ्यक्रम के छठे सेमेस्टर की विशेष परीक्षा रखी है। सिर्फ एटीकेटी वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की पात्रता है। अधिकारियों के मुताबिक, इन विद्यार्थियों का रिजल्ट 20 दिन में जारी किया जाएगा। इसके लिए मूल्यांकन केंद्र को कापियां जांचने को लेकर डेडलाइन दी है।
पुरानी स्कीम के अंतर्गत बीबीए सामान्य, बीबीए होटल मैनेजमेंट, बीबीए हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और बीसीए छठे सेमेस्टर की
परीक्षा करवाई जा रही है। करीब तीन हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसके लिए आठ से अधिक केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक पेपर होंगे। चार से 10 अक्टूबर के बीच परीक्षा चलेगी। केंद्रों पर नजर रखने के लिए
विश्वविद्यालय ने उड़नदस्ते की टीमें बनाई है, जिन्हें केंद्रों का नियमित निरीक्षण करना है।
मूल्यांकन करने के लिए 20 से 25 दिन का समय
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि कालेजों को परीक्षा की कापियां तुरंत मूल्यांकन केंद्र भेजने के निर्देश दिए। ताकि विद्यार्थियों की कापियां जांचने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। कापियों का मूल्यांकन करने के लिए 20 से 25 दिन का समय केंद्र को दिया है। उसके आधार पर विद्यार्थियों के आंतरिक परीक्षा के अंक भी कालेजों को भेजना होगा।
ऐसा करने से मुख्य और आंतरिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जा सके। वे बताते है कि 31 अक्टूबर तक रिजल्ट निकालने की डेडलाइन रखी है, क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर में प्रोविजनल एडमिशन लिया है।