DAVV Indore: दो विषय की उत्तर पुस्तिका का फिर होगा मूल्यांकन, शिक्षक को ब्लैक लिस्ट करने पर विचार
DAVV Indore: महीनेभर में एमजे का रिजल्ट विश्वविद्यालय होगा संशोधित।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 31 Oct 2023 11:50:47 AM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Oct 2023 11:50:47 AM (IST)

DAVV Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कम पूर्णांक मानकर शिक्षक ने मास्टर इन जर्नलिज्म (एमजे) के दो विषय की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया। गड़बड़ी की वजह से कई विद्यार्थी फेल हो गए। आपत्ति के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने जांच करवाई, जिसमें शिक्षक की लापरवाही सामने आई है। विश्वविद्यालय ने दोबारा इन दोनों विषय की उत्तर पुस्तिका जांचने का फैसला लिया है। यहां तक कि शिक्षक को ब्लैक लिस्ट करने का विचार किया है। वैसे परीक्षा समिति की राय लेने के बाद रिजल्ट को संशोधित किया जाएगा।
जुलाई-अगस्त के बीच
विश्वविद्यालय ने एक वर्षीय एमजे की परीक्षा करवाई, जिसमें 44 छात्र-छात्राएं है। रिजल्ट में बीस विद्यार्थी पास हुए। फेल विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से शिकायत की। उन्होंने कहा कि रिव्यू में कापियां देखने पर 100 की बजाए 60 अंक को पूर्णांक मानकर
मूल्यांकन किया है। इसके चलते कम अंक दिए गए है। अधिकारियों ने जांच करने पर पाया कि शिक्षक की लापरवाही से एमजे के कई विद्यार्थी फेल हो गए है।
महीनेभर में कापियों का करना है मूल्यांकन
मामले को परीक्षा समिति के सामने रखा गया। उन्होंने विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका को दोबारा जांचने पर जोर दिया है। मीडिया रिसर्च और एनालिसिस नेशनल व इंटरनेशनल इशू विषय की महीनेभर में कापियों का मूल्यांकन करना है। उसके आधार पर विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार होगा। फिर परीक्षा समिति के समक्ष रिजल्ट रखा जाएगा। सदस्यों की सहमति के बाद रिजल्ट संशोधित कर जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि एमजे के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है। शिक्षक को मूल्यांकन कार्य से हटाएंगे।