DAVV Indore: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कुर्सी एक, कुलसचिव दो
DAVV Indore: इंदौर से डा. अनिल शर्मा को नहीं किया भारमुक्त, महू के बाबा भीमराव आंबेडर विश्वविद्यालय से पदभार ग्रहण करने पहुंच गए अजय वर्मा।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 31 Dec 2022 03:05:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Dec 2022 03:05:09 AM (IST)

DAVV Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कुलसचिव की कुर्सी को लेकर अजीब स्थिति पैदा हो गई है। तीन दिन पहले जारी उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर महू स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से रिलीव होकर अजय वर्मा शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पहुंच गए। मगर कुलपति डा. रेणु जैन ने मौजूदा कुलसचिव डा. अनिल शर्मा को भार मुक्त नहीं किया। रिलीव नहीं करने के पीछे विश्वविद्यालय में युवा नीति कार्यक्रम को बताया गया। वैसे कार्यक्रम में दोनों कुलसचिव उपस्थित थे। जहां उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव के साथ डा. शर्मा मंच पर नजर आए, जबकि वर्मा नीचे बाकी अधिकारियों के साथ बैठे दिखे।
दरअसल, बुधवार को विभाग ने प्रदेशभर के विश्वविद्यालय में कुलसचिवों का ट्रांसफर कर दिया। इसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. शर्मा को भोज विश्वविद्यालय भेजा गया है, जबकि महू विश्वविद्यालय से अजय वर्मा को इंदौर विश्वविद्यालय लाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 2019 से डा. शर्मा डीएवीवी में कुलसचिव का पद संभाले हुए हैं। कार्यकाल पूरा हो चुका है। उन्हें रिलीव नहीं करने को लेकर विश्वविद्यालय में कई अधिकारी कयास लगा रहे हैं कि वे अपने तबादले को लेकर न्यायालय की शरण ले सकते हैं।
सोमवार को हो सकते हैं रिलीव - कुलपति डा. रेणु जैन का कहना है कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय में कार्यक्रम होने के चलते रिलीव नहीं किया है। शनिवार-रविवार को छुट्टी है। इसके चलते सोमवार को पदभार मुक्त करेंगे।