
DAVV Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडीसी) में विभागाध्यक्ष डा. नम्रता शर्मा के पालतू श्वान ‘बेटू’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वे ड्यूटी के दौरान विभाग में श्वान को भी रख रही हैं। वर्षों से यह सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक छात्र पर श्वान ने हमला कर दिया। छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता है। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। छात्र नेताओं ने देअवि के प्रशासनिक कैंपस में विरोध में पोस्टर लगाए हैं।
DAVV Indore: विभागाध्यक्ष का 'बेटू' दफ्तर में, छात्र को काटा, शुरू हुआ विवाद#Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradeshNews #Naiduniahttps://t.co/S7AF9MZjwo pic.twitter.com/TXZLgxiDxi
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 12, 2023
डा. शर्मा विभाग की हेड के साथ बालिका छात्रावास की चीफ वार्डन भी हैं। जर्मन शेफर्ड नस्ल का उनका श्वान छात्रावास में उनके आवास से लेकर विभाग तक में साथ ही रहता है। बीते दिनों कुछ छात्राओं ने शिकायत की थी कि छात्रावास में श्वान के आतंक से वे परेशान हैं। छात्रावास की मेस और किचन में भी ‘बेटू’ घूमता है। इससे डर के साथ खाने की गुणवत्ता को लेकर भी शंका बनी रहती है।
दो कर्मचारी सेवा में
इस बीच अब राजफाश हुआ है कि एचआरडीसी विभाग के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी ही डा. शर्मा ने बेटू की सेवा में लगा दी है। छात्रावास से विभाग तक रोज ये कर्मचारी बेटू को अपनी गाड़ी पर विभाग में लाते हैं। दिनभर विभाग में श्वान की मिजाजपुर्सी करना और उसे विश्वविद्यालय में घुमाना उनका काम है। गौरव और सुरेश नाम के कर्मचारियों से करवाई जा रही श्वान की सेवा को भी छात्र नेताओं ने मुद्दा बना लिया है। अभाविप के सार्थक जैन ने वीडियो जारी कर दिया है। इसमें विभाग में मौजूद श्वान को संभालते कर्मचारी और उसका वीडियो बनाने के दौरान डा. शर्मा मोबाइल कैमरा पकड़ती और बहस करती नजर आ रही हैं। डा. नम्रता शर्मा का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।
कैंपस में लगे पोस्टर
डा. शर्मा के पालतू श्वान को लेकर छात्र संगठनों ने अनोखा प्रदर्शन किया। एनएसयूआइ के यश यादव व कार्यकर्ताओं ने देअवि के प्रशासनिक कैंपस में डा. शर्मा और उनके श्वान की तस्वीर वाले पोस्टर लगा दिए। कुलपति कक्ष के बाहर से लेकर कैंपस में जगह-जगह लगाए पोस्टर में छात्र नेताओं ने लिखा था- ‘मैडम बेटू तुमको प्यारा है बच्चों ने क्या बिगाड़ा है’। अभाविप के सार्थक जैन ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
अभाविप की शिकायत पर जांच कमेटी बनाई जा रही है। श्वान को दफ्तर में लाने, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की शिकायत पर हेड के कथन लिए जा रहे हैं।
-डा. अजय वर्मा, रजिस्ट्रार