
DAVV Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सत्र 2021-22 के दीक्षा समारोह को लेकर राजभवन से तारीख तय हो गई है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में 25 मार्च को समारोह आयोजित होगा। समारोह में पदक से सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार हो गई है। मंगलवार से छात्र-छात्राओं को समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों के मुताबिक, 100 से अधिक स्वर्ण व रजक पदक से मेरिट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दस से अधिक समितियां बनाई हैं, जिसमें पार्किंग, आमंत्रण, भोजन, कार्यक्रम, वेशभूषा सहित कई कार्यों को लेकर समिति ने काम शुरू कर दिया है। 2021-22 में यूजी-पीजी पाठ्यक्रम में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों की सूची बनी है, जिसमें 80-90 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। इनकी सूची मंगलवार को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके आधार पर विद्यार्थियों को समारोह के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है। विश्वविद्यालय में बिना लेट फीस के साथ विद्यार्थियों को 15 मार्च तक पंजीयन करवाना है। उसके बाद तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक, समारोह में 50-70 पीएचडी धारकों को उपाधि से नवाजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि समारोह में 100 पदक में 87 स्वर्ण और 13 रजत पदक रहेंगे। दो से तीन दिन के भीतर कुलपति डा. रेणु जैन समितियों की बैठक बुलाएगी। समारोह में मुख्य अतिथि का नाम भी तय होगा। वैसे कुलाधिपति व राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव मौजूद रहेंगे।
शैक्षणिक विभाग के सहायक कुलसचिव अनुराग द्विवेदी का कहना है कि समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। मेरिट के विद्यार्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी होगी, जबकि पीएचडी उपाधि लेने वाले शोधार्थियों से आवेदन बुलवाए हैं।