Demu Train Fire: तीन सदस्यीय समिति ने शुरू की डेमू ट्रेन में आग की जांच, तीन दिन में देनी है रिपोर्ट
Demu Train Fire: हेडक्वार्टर ने सीनियर सीएमई के नेतृत्व में बनाई टीम, 23 अप्रैल को रतलाम-महू डेमू ट्रेन के जनरेटर कार में लगी थी आग।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Tue, 25 Apr 2023 12:17:51 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Apr 2023 12:17:51 PM (IST)

Demu Train Fire: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम से चलकर इंदौर आने वाली डेमू ट्रेन में आग की घटना की जांच रेलवे ने शुरू कर दी है। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। सीनियर सीएम हेड क्वार्टर के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। इसमें सीनियर डीएमई और सीनियर डीएसओ को शामिल किया गया हैं। डेमू ट्रेन में आग की जांच रिपोर्ट तीन दिन में हेड क्वार्टर को सौंपनी होगी।
दरअसल, 23 अप्रैल को सुबह 7.19 बजे रतलाम- डाॅ. आंबेडकर नगर डेमू ट्रेन ( 09390) के जनरेटर कार में आग लग गई थी। हादसा रतलाम मंडल के नौगांवा-रुनिजा सेक्शन के प्रीतम नगर फ्लैग स्टेशन पर हुआ था। हादसे के बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन व एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट ट्रेन भेजी गई थी। रेलवे ने ट्रेन नं. 09348 रतलाम - डॉ आंबेडकर नगर डेमू ट्रेन से सभी यात्रियों को नौगावां रेलवे स्टेशन से डॉ. आबेडकर नगर महू रेलवे स्टेशन के लिए पहुंचाया था। घटना के दौरान मौके पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित अन्य मंडल अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया था।
जांच के बाद किया रवाना
हादसे के बाद प्रारंभिक कारणों का पता लगाए जाने के लिए अधिकारियों ने मोके पर ही ट्रेन का सूक्षमता से परीक्षण भी किया था। इसके बाद दोपहर 2.25 बजे महू के लिए ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन का मेंटेनेंस महू में होता है। हादसे की जांच समिति रेलवे हेडक्वार्टर को सौंपेगी।