MP News: नहाने की बात पर छोटे भाई से विवाद, 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाई
साउथ तोड़ा में 12 वर्षीय आतिफ अंसारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी छोटे भाई से नहाने की बात पर कहासुनी हो गई थी। गुस्से फांसी लगाकर जान दे दी। रावजी बाजार पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
Publish Date: Tue, 15 Jul 2025 07:01:34 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Jul 2025 07:01:34 PM (IST)
12 साल के बच्चे ने फांसी लगाईनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। साउथ तोड़ा में 12 वर्षीय आतिफ अंसारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी छोटे भाई से नहाने की बात पर कहासुनी हो गई थी। गुस्से फांसी लगाकर जान दे दी। रावजी बाजार पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया है।
'पहले मुझे नहाना है'
एएसआइ रघुवीर जाट के अनुसार आतिफ पुत्र अब्दुल वाहिद अंसारी सातवीं में पढ़ता था। स्वजन ने पुलिस को बताया सोमवार को छोटे भाई के साथ छत पर था। 9 वर्षीय छोटे भाई अफनान के साथ वर्षा के पानी में नहा रहे थे। आतिफ को मदरसा में पढ़ने जाना था। उसने अफनान को रोका और कहा कि पहले मुझे नहाना है।
वाशिंग मशीन पर चढ़ कर दुपट्टे से लगाई फांसी
अफनान ने उसको नहाने नहीं दिया। इसके बाद आतिफ गुस्से में बाथरुम में गया और वाशिंग मशीन पर चढ़ कर दुपट्टे से फांसी लगा ली। फूफा मोहम्मद शरीफ के अनुसार आतिफ गुस्सेल प्रवृति का था। उसने चार दिन पूर्व भी खुद को रुम में बंद कर लिया था। एएसआइ के मुताबिक स्वजन के कथन ले लिए है।
इसे भी पढ़ें... पहले शहडोल अब उमरिया... '8 ऑटो को दिए 16 हजार', बिल मामले पर कांग्रेस का आरोप