इंदौर के डॉ. जयंत सोनवलकर भोज विश्वविद्यालय के कुलपति बने
पत्रकारिता अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. जयंत सोनवलकर भोज विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Wed, 03 Oct 2018 10:29:11 PM (IST)Updated Date: Thu, 04 Oct 2018 07:32:44 AM (IST)
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. जयंत सोनवलकर भोज विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे।
बुधवार को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने डॉ. सोनवलकर की नियुक्ति का आदेश जारी किया। उन्हें चार वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। दूरस्थ शिक्षा के कोर्स चलाने वाली भोज यूनिवर्सिटी का कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश है।
जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन दिल्ली में डायरेक्टर के तौर पर कमान संभालने के अनुभव के आधार पर सोनवलकर के नाम पर अंतिम मुहर लगी। एसोसिएशन पूरे देश में मैनेजमेंट के दूरस्थ शिक्षा का कोर्स संचालित करता है। इससे पहले सोनवलकर विवि के आईएमएस व दूरस्थ शिक्षा विभाग के भी निदेशक रह चुके हैं।