नशे में रेस लगा रहे युवकों ने कार सवारों की पिटाई कर चाबी छीनी
शराब के नशे में रेस लगा रहे रसूखदार युवकों ने राहगीरों से अभद्रता करते हुए कार सवार तीन युवकों की पिटाई कर दी और कार की चाबी छीन ली। घटना खंडवा रोड स्थित तिल्लौरखुर्द के पास हुई। भंवरकुआं पुलिस ने दो महीने पहले थाने के पास हुई लूट के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 01:42:48 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 01:42:48 AM (IST)
नशे में रेस लगा रहे युवकों ने कार सवारों की पिटाई कर चाबी छीनीइंदौर | नईदुनिया प्रतिनिधि : शराब के नशे में रेस लगा रहे रसूखदार युवकों ने राहगीरों से अभद्रता करते हुए कार सवार तीन युवकों की पिटाई कर दी और कार की चाबी छीन ली। घटना खंडवा रोड स्थित तिल्लौरखुर्द के पास हुई।
महेश गार्ड लाइन (मरीमाता) निवासी संदीप परिहार अपने दोस्त शुभम वर्मा और दीपक तिवारी के साथ कार से आ रहा था। इसी दौरान काले रंग की थार और सफेद रंग की फॉर्च्यूनर में सवार युवकों ने ओवरटेक कर उनकी कार रोकी और मारपीट शुरू कर दी। धमकाने के बाद कार की चाबी छीनकर ले गए।
सूचना मिलने पर तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से एक युवक की पहचान ‘श्रीमन’ के रूप में हुई, जिसकी लोकेशन स्कीम-78 क्षेत्र में मिली।
थाने के पास लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
भंवरकुआं पुलिस ने दो महीने पहले थाने के पास हुई लूट के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 4 जून को पीड़ित बाइक से गिर गया था, तभी तीनों आरोपित मदद के बहाने उसे ले गए और मोबाइल व नकदी छीन ली।
इसे भी पढ़ें- नमकीन कारखाना कर्मचारी की चाकुओं से गोदकर हत्या, भाई के घर राखी मनाकर लौट रहा था
गिरफ्तार आरोपित हैं दिलीप मीणा (निवासी आठ मील), गोकुल पाटिल (निवासी पंचडेहरिया) और आयुष चौधरी (निवासी बिजलपुर)। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने पीड़ित का मोबाइल तोड़ दिया था। तलाशी में 5,000 रुपये नकद बरामद किए गए।