Gold and Silver Price in MP: विदेशी बाजार के असर से सोना-चांदी तेज, चांदी 62 हजार के पार
Gold and Silver Price in MP: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की चमक बढ़ती नजर आ रही है। औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीद से धातुओं के बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है। इसका लाभ भी सोने-चांदी को मिल रहा है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 02 Dec 2022 11:42:32 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Dec 2022 11:42:32 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में आर्थिक रफ्तार धीमी रहने को लेकर आशंका जताई है। फेड के संकेत के बाद डालर इंडेक्स फिसला। इससे कीमती धातुओं में निवेशकों की पूछताछ शुरू हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की चमक बढ़ती नजर आ रही है। दूसरी ओर चीन ने कोरोना प्रतिबंधों मेें ढील देने की घोषणा कर दी है। ऐसे में चीन में औद्योगिक ईकाइयां फिर शुरू हो रही हैं। ऐसे में औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीद से धातुओं के बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है। इसका लाभ भी सोने-चांदी को मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में चांदी 22 डालर के पार पहुंच गई है। सोना फिर से 1800 डालर के स्तर को छू सकता है। विदेशी बाजार के असर के साथ स्थानीय बाजार में गहनों में वैवाहिक पूछताछ बनी हुई है। ऐसे में सोने-चांदी में गुरुवार को भी तेजी जारी रही। सोने के दाम 325 रुपये मजबूत हुए। इंदौर में सोना केडबरी बढ़कर 53025 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी 700 रुपये उछलकर 6200 रुपये पार पहुंच गई। चांदी चौरसा इंदौर में 62400 रुपये प्रति किलो बोली गई।
कामेक्स सोना ऊपर में 1765 नीचे में 1783 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.07 नीचे में 22.41 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर के बंद भाव इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 53025 सोना (आरटीजीएस) 54550 सोना (91.60 कैरेट) 49970 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 52700 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 62400 चांदी टंच 62500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 64500 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 61700 रुपये पर बंद हुई थी।
रतलाम सराफा
चांदी चौरसा 63500, टंच 63600, सोना स्टैंडर्ड 54400, रवा 54350 रुपये। (आरटीजीएस भाव)
सोना स्टैंडर्ड 53150, सोना रवा 53000, चांदी पाट 61800, चांदी टंच 61700, सिक्का 800