Gold and Silver Price in MP: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में आर्थिक रफ्तार धीमी रहने को लेकर आशंका जताई है। फेड के संकेत के बाद डालर इंडेक्स फिसला। इससे कीमती धातुओं में निवेशकों की पूछताछ शुरू हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की चमक बढ़ती नजर आ रही है। दूसरी ओर चीन ने कोरोना प्रतिबंधों मेें ढील देने की घोषणा कर दी है। ऐसे में चीन में औद्योगिक ईकाइयां फिर शुरू हो रही हैं। ऐसे में औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीद से धातुओं के बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है। इसका लाभ भी सोने-चांदी को मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में चांदी 22 डालर के पार पहुंच गई है। सोना फिर से 1800 डालर के स्तर को छू सकता है। विदेशी बाजार के असर के साथ स्थानीय बाजार में गहनों में वैवाहिक पूछताछ बनी हुई है। ऐसे में सोने-चांदी में गुरुवार को भी तेजी जारी रही। सोने के दाम 325 रुपये मजबूत हुए। इंदौर में सोना केडबरी बढ़कर 53025 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी 700 रुपये उछलकर 6200 रुपये पार पहुंच गई। चांदी चौरसा इंदौर में 62400 रुपये प्रति किलो बोली गई।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close
- # Gold and Silver Price
- # Gold and Silver Price in MP
- # Gold Rate Today MP 18
- # 22
- # 24 Carat
- # Gold and Silver Rates in Madhya Pradesh
- # Gold Rate in Indore
- # Silver Rate in Indore
- # inflation
- # crude oil
- # Indore Sarafa Bazar
- # इंदौर सराफा बाजार
- # मध्य प्रदेश में सोने चांदी के भाव
- # मध्य प्रदेश में सोने चांदी के रेट
- # इंदौर में सोने चांदी के रेट
- # Gold and Silver Price in Indore
- # Indore Market News
- # मुद्रास्फिति
- # क्रूड आइल