नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) ने पंचायत सचिव को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित मकान का नक्शा पास करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पीड़ित ने शुक्रवार को पहली किस्त में 10 हजार रुपये दिए और इशारा कर टीम को बुला लिया। पुलिस अफसरों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
एसपी (ईओडब्ल्यू) रामेश्वर यादव के अनुसार रोशन पुत्र केदार वर्मा द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उसने प्रकोष्ठ को बताया कि वह प्रीमियम पार्क में मकान बनाना चाहता था। कॉलोनी मगरखेड़ा जनपद पंचायत (सांवेर) अंतर्गत आती है। आरोपित पंचायत सचिव ओम गुप्ता ने नक्शा पास करवाने करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। डीएसपी(कार्यवाहक) केएल दांगी के मुताबिक परेशान होकर रोशन वर्मा ने प्रकोष्ठ से संपर्क किया और ओम की शिकायत की।
ये भी पढ़ें- Dewas में दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर कई बार किया रेप
टीम ने पहले ओम की आवाज रिकॉर्ड करवा ली। शुक्रवार को योजना के अनुसार 10 हजार रुपये (प्रथम किस्त) के रुप में देकर भेज दिया। आरोपित ओम ने रोशन को मगरखेड़ा स्थित पंचायत कार्यालय में बुलाया। ओम द्वारा रुपये लेते ही रोशन ने इशारा कर दिया। निरीक्षक कैलाश पाटीदार, राजेश साहू, आमोद राठौर ने पकड़ लिया।