
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: नए साल के जश्न को लेकर आबकारी विभाग ने इस बार सख्त और सुनियोजित रणनीति तैयार की है। 31 दिसंबर की रात कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध शराब गतिविधियों पर रोक के लिए शहर को पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में बांटकर कुल 16 निगरानी टीमें गठित की गई हैं।
ये टीमें रात 11 बजे से सक्रिय हो जाएंगी और देर रात तक होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगी। आबकारी विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी 12 बजेगी, शहर के सभी बार और पब पूरी तरह बंद कराए जाएंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर मौके पर ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिना अनुमति शराब पार्टी, अवैध बिक्री या परोसने की स्थिति में सीधे प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। 31 दिसंबर को होटल, ढाबों, बार और पब में तय समय पर औचक जांच की जाएगी। विभाग ने अब तक करीब 10 लाइसेंस एक दिन की शराब पार्टी के जारी किए है।
उल्लेखनीय है कि विभाग पिछले तीन दिनों से लगातार शहर और बाहरी क्षेत्रों में जांच अभियान चला रहा है। इसके साथ ही अवैध शराब परिवहन रोकने के लिए शहर में नाकाबंदी भी की जा रही है।
कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आबकारी विभाग ने सर्कल बदलने का भी फैसला लिया है। पूर्वी क्षेत्र के सर्कल अधिकारियों को पश्चिमी क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र के अधिकारियों को पूर्वी क्षेत्र में जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो बाहरी क्षेत्र के फार्म हाउस, बायपास और देर रात तक खुले रहने वाले बार और पब की जांच करेंगे।
यह भी पढ़ें- ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर नरसिंहपुर SP ने 7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, दूसरों को दी चेतावनी
उप कंट्रोलर मनोज अग्रवाल का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बने फार्म हाउस भी आबकारी विभाग के रडार पर रहेंगे। लाइसेंस लेकर आयोजित की जाने वाली शराब पार्टियों को भी समय पर समाप्त करना अनिवार्य होगा, जबकि बिना लाइसेंस होने वाली पार्टियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण इलाकों के ढाबों और होटलों की भी सघन जांच होगी। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए बार-पब की मानिटरिंग की जाएगी।
सभी बार और पब के एक्सेस कंट्रोल रूम में लिए गए हैं, जहां एक विशेष टीम निगरानी करेगी। इंदौर में देर रात तक खुले रहने वाले बार-पब और बाहरी क्षेत्र के फार्म हाउस की जांच की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है। टीमें जांच कर समय पर शराब दुकानें, बार-पब बंद कराएगी। सभी को तय समय अनुसार ही संचालन की अनुमति रहेगी।
- अभिषेक तिवारी, सहायक आयुक्त आबकारी