Fake Marksheet Indore: जाली मार्कशीट के लिए यूनिवर्सिटी में जाकर वेरिफिकेशन करेगी पुलिस
Fake Marksheet Indore: जाली मार्कशीट लगाकर कौन कहां नौकरी कर रहा है या मार्कशीट का कहां उपयोग किया यह जानकारी भी निकालेगी।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Mon, 20 Sep 2021 11:53:30 AM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Sep 2021 11:53:30 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Fake Marksheet Indore। जाली मार्कशीट मामले में पुलिस अब उनका वेरिफिकेशन करने के लिए यूनिवर्सिटी में जाएगी। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि लोग जाली मार्कशीट लगाकर कहां नौकरी कर रहे हैं या उन्होंने इसका दुरुपयोग कहां किया है।
पांच दिन पहले तिलक नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर सहर्ष इंस्टीट्यूट आफ आइटी मैनेजमेंट के संचालक सतीश गोस्वामी को फर्जी मार्कशीट बनाने के संबंध में गिरफ्तार किया था। सतीश ने बताया कि उसके मप्र के अलावा हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र और बिहार के भी लोग फर्जी मार्कशीट बनाने में शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। आरोपित ने फिलहाल कई नाम कबूल किए हैं, जिसमें कर्नाटक के व्यंकटेश, राजस्थान का कृष्णा, जयपुर के अमजद के अलावा और भी कई नाम सामने आए हैं।
शिकायत के बाद किया था गिरफ्तार
टीआइ मंजू यादव ने बताया कि फरियादी सुनील जाट निवासी राजस्थान भरतपुर ने तीन दिन पहले शिकायत की थी कि उन्होंने सतीश से आठ लोगों की बोर्ड की मार्कशीट बनवाई थी। मार्कशीट बनाकर उनकी साफ्ट काफी मोबाइल पर भेजी, जब मार्कशीट का आनलाइन डाटा नहीं दिख रहा था। आठ मार्कशीट के बदले फरियादी ने दो लाख रुपये आरोपितों के खाते में ट्रांसफर किए थे। जब आरोपित सतीश से इस बारे में पूछा तो पता उसने हार्ड कापी भेजने की बात कही। फरियादी को शंका हुई कि आरोपित फर्जी मार्कशीट बनाकर भेजता है, जिसके बाद तिलकनगर थाने में धोखाधड़ी के मामले में आवेदन दिया और केस दर्ज कराया। इसके बाद क्राइम ब्रांच और तिलकनगर थाने की पुलिस ने मिलकर सहर्ष इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के दफ्तर में छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज जब्त किए और आरोपित को गिरफ्तार किया था। बुधवार को आरोपित कोर्ट में पेश होगा। यहां से रिमांड पर लेकर मामले में और पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इसमें बहुत बड़ा गिरोह शामिल है। आशंका यह भी है कि कई बड़ी यूनीवर्सिटी जाली मार्कशीट बनाने के मामले में शामिल हैं।