भावांतर योजना के लिए किसान आज से करा सकेंगे पंजीयन, एमपी ऑनलाइन और किसान एप पर सुविधा
योजना के तहत किसानों को सोयाबीन का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा राज्य के मंडी के माडल भाव, विक्रय मूल्य के अंतर की राशि कृषकों को दिलाई जाएगी। यह राशि फसल विक्रय के 15 दिवस के अंतर किसानों के खाते में डीवीडी के माध्यम से अंतरण होगी।
Publish Date: Thu, 02 Oct 2025 08:08:30 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Oct 2025 08:14:07 PM (IST)
भावांतर योजना।HighLights
- मध्य प्रदेश सरकार किसानों के पंजीयन शुक्रवार से शुरू कर रही है।
- योजना में सोयाबीन का विक्रय 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक होगा।
- गुरुवार को ग्राम सभाओं में भावांतर योजना की सचिव द्वारा दी गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सोयाबीन उत्पादक किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने भावांतर योजना शुरू की है। योजना के तहत किसानों के पंजीयन 3 अक्टूबर से शुरू होंगे। पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर होंगे।वही सोसायटियों में स्थापित केंद्रों, एमपी ऑनलाइन और किसान एप पर भी हो सकेंगे। इस दौरान कृषि उपज मंडियों में होर्डिंग्स एवं पंजीयन केंद्र पर बैनर लगाकर योजना की जानकारी दी जाएगी। पंजीयन 17 अक्टूबर तक होंगे।
भावांतर योजना के तहत सोयाबीन की फसल खरीदने के लिए प्रदेश सरकार किसानों के पंजीयन शुक्रवार से शुरू कर रही है। पंजीयन के बाद भावांतर योजना में सोयाबीन का विक्रय 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक किया जा सकेगा। गुरुवार को ग्राम सभाओं में भावांतर योजना की सचिव द्वारा दी गई।
MP News: शिवराज की राह पर मोहन सरकार, सात साल बाद फिर अपनाई भावांतर योजना
कलेक्टर द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी दी जाएगी। योजना के तहत किसानों को सोयाबीन का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा राज्य के मंडी के माडल भाव, विक्रय मूल्य के अंतर की राशि कृषकों को दिलाई जाएगी। यह राशि फसल विक्रय के 15 दिवस के अंतर किसानों के खाते में डीवीडी के माध्यम से अंतरण होगी।