Flyover In Indore: इंदौर में अगले दो बरस में चार ओवरब्रिज लेंगे आकार, लोगों की राह होगी आसान
Flyover In Indore: एमपीआरडीसी द्वारा ये चारों पुल छह लेन के बनाए जाएंगे। इन्हें सिंगल पियर पर तैयार किया जाएगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 17 Aug 2023 08:33:05 AM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Aug 2023 08:33:05 AM (IST)
इंदौर के मुसाखेडी चौराहे पर होगा पुल का निर्माण। फोटो- नईदुनियाHighLights
- आइटी पार्क, सत्यसाई चौराहा, मूसाखेड़ी, देवास नाका चौराहा पर बनेगे ओवरब्रिज।
- रिंग रोड, बीआरटीएस पर बढ़ते यातायात से लोगों को मिलेगी राहत।
- इन सौगातों के मिलने से शहर में तेजी से बढ़ते यातायात को कुछ राहत मिलेगी।
Flyover In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर का बेतरतीब ट्रैफिक सबसे बड़ा सिरदर्द है। यही वजह है कि इस समस्या को सुलझाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाते हैं। इस बार मप्र रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने यह बीड़ा उठाया है। कार्पोरेशन द्वारा अगले दो वर्षों में शहर में चार ओवरब्रिज बनाए जाएंगे, जिनमें से दो रिंग रोड, एक बीआरटीएस व एक देवास नाका चौराहा पर बनाया जाएगा। इन सौगातों के मिलने से शहर में तेजी से बढ़ते यातायात को कुछ राहत मिलेगी।
प्रमुख चौराहों पर
ट्रैफिक जाम व रेंगते हुए वाहनों की मुश्किलों से हर शहरवासी दो-चार होते हैं। इस समस्या को कुछ हद तक सुलझाने के लिए मप्र रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने दो वर्षों में चार नए पुल निर्माण की
योजना बनाई है। ये पुल आइटी पार्क चौराहा, सत्यसाई चौराहा, मूसाखेड़ी, देवास नाका चौराहा पर बनेंगे। इनके निर्माण के लिए टेंडर जारी हो गए हैं और एजेंसी भी फाइनल हो गई। कंपनी के साथ अनुबंध होना बाकी है। वर्षाकाल खत्म होते ही इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
सिक्सलेन ब्रिज से आवाजाही होगी आसान
एमपीआरडीसी द्वारा ये चारों पुल छह लेन के बनाए जाएंगे। इन्हें सिंगल पियर पर तैयार किया जाएगा। इससे मौजूदा रोड के कम हिस्से पर पुल का निर्माण हो सकेगा। राज्य शासन द्वारा इन पुलों के निर्माण के लिए एजेंसी दरें स्वीकृत कर दी गई हैं। इनकी ड्राइंग व डिजाइन तैयार होने में एक से डेढ़ माह का समय लगेगा। कंपनी जल्द ही संबंधित पुलों के निर्माण वाले स्थान पर मृदा परीक्षण कार्य शुरू करेगी।
एमपीआरडीसी के अफसरों के मुताबिक इस माह के अंत तक कंपनी को वर्कआडर दिया जाएगा। अगले माह तक पुलों का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
ऐसी होगी पुल की लागत और लंबाई
1. देवास नाका चौराहा
लागत : 71 करोड़ रुपये
लंबाई : 896 मीटर
2. सत्यसाई चौराहा
लागत : 64.12 करोड़ रुपये
लंबाई : 746 मीटर
3. आइटी पार्क चौराहा
लागत : 73.60 करोड़ रुपये
लंबाई : : 830 मीटर
4. मूसाखेड़ी चौराहा
लागत: 67.51 करोड़ रुपये
लंबाई: 855 मीटर
पीथमपुर के इंडोरामा चौराहे पर बनेगा फोरलेन पुल
पीथमपुर में इंडोरामा चौराहा पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव रहता है। वहां पर औद्योगिक इकाइयों में जाने वाले वाहनों के अलावा रहवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के वाहनों की आवाजाही भी ज्यादा होती है। यही वजह है कि एमपीआरडीसी द्वारा इंडोरामा चौराहे पर 41.14 करोड़ रुपये की लागत से 856 मीटर लंबा फोरलेन पुल की योजना बनाई गई है। इसके निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। फाइनेंशियल बिड खुलना बाकी है। इस पुल के बनने से वाहनों की आवाजाही आसान होगी, वही पुल के नीचे पैदल व अन्य वाहनों के आवाजाही का मार्ग सुगम हो सकेगा।