Indore News: 50 साल में पहली बार होगा साहू जैसवाल समाज का त्रिकोणीय मुकाबला
Indore News:18 से ऊपर उम्र वाले कर सकेंगे मतदान, कोरोना के कारण टले साहू जैसवाल समाज के चुनाव अब 28 फरवरी को होंगे।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 03 Feb 2021 05:35:58 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Feb 2021 05:35:58 PM (IST)

रामकृष्ण मुले, इंदौर Indore News। शहर में कोरोना के चलते प्रत्यक्ष रूप से थमा समाजों के चुनाव का सिलसिला एकबार फिर शुरू हो रहा है। इस कड़ी में सबसे पहले जैसवाल साहू समाज के चुनाव वृंदावन कालोनी स्थित धर्मशाला में 28 फरवरी को होंगे। इसमें पिछले पचास साल में पहली बार अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इसके साथ ही 21 की बजाए 18 की उम्र वाले मतदाता भी मतदान कर सकेंगे।
समाज के त्रिवार्षिक चुनाव पिछले साल मार्च-2020 में होना थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही समाज में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी के साथ ही समाजजनों को रिझाना भी शुरू कर दिया है। इसमें अनिल जैसवाल, सुनिल जैसवाल और गंगाप्रसाद जैसवाल दावेदारी की हैं। हालांकि नाम वापस लेने के अंतिम तारीख छह फरवरी है। मतदान समाज की वृंदावन कालोनी स्थित धर्मशाला पर होंगे। इसमें शहर के साथ ही वृंदावन कालोनी, मच्छी बाजार, कबूतरखाना, द्वारकापुरी, स्कीम नंबर 51, नगीन नगर, बालदा कालोनी, समाजवादी इंदिरा नगर, बाणगंगा क्षेत्र में रहने तीन हजार मतदाता मतदान करेंगे। मतदान 28 फरवरी को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा। इसके एक घंटे बाद शाम 7.30 बजे से मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और देर रात परिणाम घोषित किए जाएंगे।
दस चुनाव अधिकारियों के साथ 31 सदस्यीय टीम कराएंगी चुनाव
चुनाव अधिकारी संतोष मांगीलाल जैसवाल ने बताया कि चुनाव 31 सदस्यीय टीम मिलकर कराएंगी। इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश जैसवाल और सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. देवीलाल जैसवाल, महेश जैसवाल, कमलेश जैसवाल, संतोष जैसवाल, पूनमचंद जैसवाल, विजय जैसवाल, राजकुमार साहू आदि शामिल है। समाज के सभी मतदाताओं को मतदान के परिचय पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए समाज के सभी घरों में जाकर मतदाता सूची बनाई गई है।
अयोध्या से पैदल चलकर आकर बसे इंदौर में
समाज के वरिष्ठ जगदीशचंद्र साहू बताते है कि हमारे पूर्वज 110 साल पहले अयोध्या से पैदल चलकर इंदौर आए थे। वहां हमारा काम तेल का था। यहां आकर चना-परमल का कार्य करने लगे थे। समाज मुख्यत: तीन धड़ों में बटा है, जिसमें बाथली साहू और साहू राठौर समाज भी शामिल है। इसमें हमारे आराध्य भगवान राम है। अयोध्या में भी हमारे समाज का राम मंदिर है।