Pollution in Indore: आज से इंदौर छह स्थानों पर होगी प्रदूषण की मानिटरिंग
Pollution in Indore: वाहनों के धुंए से निकलने वाले ब्लैक कार्बन की गणना। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 15 Feb 2023 11:56:26 AM (IST)Updated Date: Wed, 15 Feb 2023 11:56:26 AM (IST)

Pollution in Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 35 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में आज से तीन नए स्थानों पर प्रदूषण की मानीटरिंग की जाएगी। इससे अब शहर में कुल छह स्थानों पर प्रदूषण की गणना होगी और वायु प्रदूषण की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। इस साल के पहले तक शहर में केवल रीगल तिराहे पर प्रदूषण की गणना होती थी। जहां पर वाहनों के अधिक संख्या में गुजरने से साल में वर्षाकाल के अलावा हमेशा ही प्रदूषण अधिक मापा जाता था। लेकिन अब शहर के अन्य हिस्सों के प्रदूषण के बारे में भी पता चल सकेगा। वहीं वर्षाकाल में शहर के दूसरे इलाके में हो रही वर्षा का भी पता लग सकेगा।
![naidunia_image]()
क्लीन एयर कैटेलिस्ट प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार बुधवार से तीन नए स्टेशन, मालव कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय, मूसाखेडी और बिचौली हप्सी में शुरू किए जा रहे हैं। इन तीन स्टेशनों लगाने के लिए स्थान को आबादी व भौगोलिक संरचना के आधार पर चुना गया है। इसके अनुसार कलेक्टोरेट के समीप मालव कन्या विद्यालय को रहवासी व व्यवसायिक क्षेत्र, मूसाखेड़ी में नर्मदा प्रोजेक्ट को स्लम एरिया और बिचोली हप्सी के शासकीय हाई स्कूल को ग्रामीण क्षेत्र की मॉनिटरिंग के लिहाज से लगाया गया है। अभी रीगल तिराहे पर बने पुलिस कंट्रोल रुम, रिजनल पार्क और विजय नगर में फाइन आटर्स कालेज तीन स्थानों पर प्रदूषण की मानीटरिंग की जाती है। इसके डेटा मुख्यालय भी भेजे जाते हैं।
![naidunia_image]()
सबसे अधिक प्रदूषण रीगल इलाके में मापा जाता है। इसके बाद विजय नगर में मिला-जुला प्रदूषण होता है, जबकि रिजनल पार्क में कम मात्रा में प्रदूषण मिलता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और शहर के सभी इलाकों की गणना मिल सकेगी। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि शहर में अभी कुछ और मशीनें आने वाली हैं जिससे शहर के प्रदूषण की और बेहतर जानकारी मिल सकेगी।