
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सुनार से 50 लाख रुपये का सोना ठगने वाले गिरोह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस गिरोह ने दो साल पूर्व भी सराफा में लाखों की ठगी की है। कोर्ट पेशी पर आए और दूसरा शिकार ढूंढ लिया। वारदात के बाद बंटवारा किया और प्रेमिकाओं को लेकर ऋषिकेश भाग गए। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी जोन-4 आनंद कलादगी के अनुसार पल्हर नगर(साठ फीट रोड़) निवासी आसित हाजरा के साठ ठगी हुई थी।
ठग गैंग ने नकली सोना देकर 500 ग्राम वजनी सोने के रानी हार ले लिए। पुलिस ने मामले में संतोष सामाई, संजय जगदीश सोनी, गौरव और नीरज को पकड़ लिया। पूछताछ में बताया दो साल पूर्व सराफा में भी ठगी की थी। 17 नवंबर को उस प्रकरण की कोर्ट में तारीख थी। इसी दौरान ठगी की साजिश की और सामित से सोने के हार लेकर नकली सोना दे दिया। वारदात के बाद चारों आरोपितों ने सोने के बंटवारा कर लिया और दो हार गला दिए। आरोपित संजय और संतोष ऋषिकेश चला गया।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को होटल से पकड़ लिया। वाट्सएप पर फोटो भेजे और लालच में आ गया सुनार टीआइ राजकुमार यादव के अनुसार सोमित सराफा में सोने के आभूषण बनाता है। आरोपितों ने बंगाली कारिगर संतोष के माध्यम से उसकी जानकारी निकाल ली। उससे वाट्सएप कॉल से संपर्क किया और रानी हार की मांग की। आरोपितों ने कहा उनके पास ठोस सोना है। इसका बाकायदा तुलाई की और सुनार से चेक भी करवाया। आसित ने संतोष से बात की और उसकी बात पर विश्वास कर लिया। एक ठग ने आसित को हार लेकर बुलाया और नकली सोना देकर फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें... जमीन और पेंशन का लालच... जबलपुर में बेटे ने बड़ी मां को मार डाला, ईंट-पत्थर से की हत्या