नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। चंदननगर पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर मुस्लिम युवक नईम खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित नईम युवती का पीछा करता था। वह बात करने का दबाव बनाता था। उसने युवती को मोबाइल नंबर भी लिख कर दे दिया।
युवती के भाई ने ट्रू कॉलर कर देखा तो नंबर नईम खान का निकला। पुलिस के मुताबिक पीड़िता गुमास्ता नगर की ओर जा रही थी। आरोपित उसका पीछा कर रहा था। पीड़िता द्वारा आपत्ति करने पर वह बोला कि मुझे बात करना है। उसने मोबाइल नंबर लिख कर दे दिया।
पीड़िता ने भाई और मां को घटना बताई तो नंबर नईम खान का निकला। उसका फोटो भी सामने आ गया। शुक्रवार को मनचला पुन: सामने आ गया और बात करने की जिद करने लगा। आरोपित ने उसका हाथ पकड़ लिया। पीड़िता रात को थाने पहुंची और नईम खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
एक अन्य हिंदू युवती ने आफताब खान के खिलाफ भंवरकुआं थाना में केस दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित ऑफिस आते वक्त पीछा कर रहा था। शुक्रवार दोपहर वह गोकुल गार्डन के समीप मिला और होस्टल तक परेशान करता रहा। आरोपित ने पीड़िता को रोका और इंस्टाग्राम आईडी मांगने लगा। पीड़िता ने होस्टल में रहने वाले भाई को पूरी घटना बताई और आरोपी को आदित्य नगर में पकड़ लिया।