Gold and Silver Price in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में बढ़े सोना-चांदी के दाम, ये हैं आज के भाव
Gold and Silver Price in MP: मंगलवार को इंदौर में सोना कैडबरी 200 रुपये बढ़कर 60950 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये सुधरकर 72300 रुपये प्रति कि ...और पढ़ें
By Hemraj YadavEdited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Wed, 18 Oct 2023 02:50:00 AM (IST)Updated Date: Wed, 18 Oct 2023 02:50:31 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। लंबे समय बाद देखने को मिला है कि अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट से उलट घरेलू सराफा बाजार की चाल है। वैश्विक बाजार में सोना-चांदी घट रहे हैं और घरेलू सराफा बाजार उछल रहे हैं। मंगलवार को कामेक्स पर सोना वायदा 11 डालर टूटकर 1921 डालर प्रति औंस और चांदी 10 सेंट घटकर 22.62 डालर प्रति औंस रह गई।
दरअसल, इंदौर मार्केट में त्योहारी हलचल शुरू हो गई है। नवरात्र के साथ ही बाजार में ग्राहकी का वातावरण बनने लगा है। आगे और मांग बढ़ने की उम्मीद है। इसके असर से मंगलवार को इंदौर में सोना कैडबरी 200 रुपये बढ़कर 60950 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये सुधरकर 72300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
ज्वेलर्स का मानना है कि इस साल सोने-चांदी के गहनों में पिछले साल से ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों धातुओं में लंबी मंदी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। कामेक्स सोना ऊपर में 1921 तथा नीचे में 1912 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.62 व नीचे में 22.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 60950 सोना (आरटीजीएस) 60725 सोना (91.60 कैरेट) 55625 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार सोना 60750 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72300 चांदी टंच 72500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72300 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 72200 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 61150 रुपये तथा सोना रवा 61050 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72800 रुपये तथा चांदी टंच 72700 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60900 रुपये तथा सोना रवा 60850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 72650 रुपये तथा चांदी टंच 72750 रुपये प्रति किलो बोली गई।