नईदुनिया, इंदौर (GST System in MP)। कर प्रणाली लागू होने के सात साल बीतने के बाद भी जीएसटी में मनमानी प्रयोग खत्म नहीं हो रहे। सुविधा के नाम पर सरकार की ओर से लागू किया इनवॉइस मैनेजमेंट सिस्टम (आईएमएस) सिरदर्द साबित हो रहा है।
बिना ट्रायल और जांचे के सीधे लागू किए गए इस सिस्टम का ट्रायल सीधे व्यापारियों पर हो रहा है। तमाम दावों के बाद भी पोर्टल अपडेट नहीं है, एक माह का रिटर्न भरने जा रहे व्यापारियों को छह महीने पुराने बिल दिख रहे हैं। हाल ये है कि मप्र के कारोबारी के सिस्टम में बिहार के बिल भी दिख रहे हैं।
मप्र टैक्स ला बार एसोसिएशन के अनुसार, नए सिस्टम को बिना जांचे लागू कर दिया गया। व्यापारियों के साथ कर सलाहकार और सीए भी परेशान हो रहे हैं। स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है।
इस बीच, इंदौर नगर निगम अपनी साख बनाने के लिए जिस कंपनी को ब्रांडिंग का जिम्मा देना चाह रहा है, उस पर जीएसटी विभाग को भरोसा नहीं। स्टेट जीएसटी (वाणिज्यिककर) विभाग ने सोमवार को प्रिया इवेंट नामक कंपनी पर छापा मारा।
खास बात यह कि करीब दो महीने बाद स्टेट जीएसटी की टीम छापा मारने मैदान में उतरी है और पहला निशाना इस कंपनी को बनाया। कर चोरी की आशंका में इस कंपनी के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर पर जांच शुरू की गई।
स्टेट जीएसटी की कर चोरी रोकने के लिए बनाई गई विशेष शाखा एंटी इवेजन विंग-ए ने छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। दोपहर से शुरू हुई जांच रात तक भी जारी थी। इस दौरान 10 से ज्यादा अफसरों की टीमें दस्तावेज खंगालने में जुटी रहीं।
बताया जा रहा है कि जीएसटी को आईटी सर्विलांस टीम से कंपनी के टैक्स के हिसाब-किताब को लेकर गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। इसके बाद छापा मार जांच शुरू करने के आदेश दिए गए।