नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। गुना और दमोह से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, धार, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और पांढुर्ना में भारी वर्षा का अनुमान जताया है।
वहीं इंदौर और भोपाल सहित अन्य जिलों में रुक-रुककर तेज बौछारें पड़ सकती हैं। शुक्रवार को दोपहर 3:30 से 4:15 बजे तक इंदौर में गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हुई। इस दौरान शहर के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव की स्थिति देखी गई। एयरपोर्ट क्षेत्र में शाम 5:30 बजे तक 11.2 मिमी और रीगल क्षेत्र में 8 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
भोपाल स्थित मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में कोई प्रभावी सिस्टम सक्रिय नहीं है। हालांकि, गुना और दमोह होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही द्रोणिका के अलावा विदर्भ पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी बना हुआ है। छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए उत्तर केरल तक एक और द्रोणिका सक्रिय है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की स्थिति है, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
इंदौर में अब तक इतनी बारिश
अब तक इंदौर में इस मानसून सीजन में 544 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो औसत से 30 प्रतिशत कम है। विभाग का अनुमान है कि सितंबर की बारिश से यह कमी पूरी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- नगर पालिका में कागजों तक सीमित रहे निर्माण कार्य, तीन सीएमओ निलंबित