MP Board 10th 12th Result 2022: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम शनिवार दोपहर एक बजे जारी हुए। मंडल ने दो वर्ष बाद इस बार प्रदेश और जिला स्तर की प्राविण्य सूची भी घोषित की। कक्षा 12वीं में इंदौर की सजल जैन ने कला विषय में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मूल रूप से निंबाहेडा की रहने वाली सजल संगीत व टीवी एंकरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है।
यहां भी क्लिक करें: एमपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इंदौर के शासकीय बाल विनय मंदिर की सजल जैन ने 12वीं की प्रवीण्य सूची में ह्यमेनिटीज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। #mpboardresult2022 #MPBoardResults #Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/dl5t9JeqJm— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 29, 2022
मूल रूप से निंबाहेडा की रहने वाली सजल संगीत के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है। वे बताती हैं कि राजस्थान में कला विषय में संगीत विषय नहीं होने के कारण इंदौर के उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर में कक्षा 11वीं में प्रवेश लिया और यह स्थान प्राप्त किया। सजल के पिता सुनील कुमार जैन राजस्थान में शासकीय विद्यालय में शिक्षक हैं और मां मनीषा गृहणी है। इंदौर में नानी के घर रहकर सजल ने पढ़ाई की।
यहां भी क्लिक करें: एमपी बोर्ड के रिजल्ट देखने के लिए यहां भी क्लिक करें
आनलाइन पढ़ाई और बदले पैटर्न के कारण मन में डर तो लेकिन निराशा नहीं थी क्योंकि आनलाइन क्लासेस के दौरान भी शिक्षकों ने बहुत अच्छे से पढ़ाया था। इसके अलावा माता-पिता ने कभी अंकों को लेकर दबाव नहीं बनाया। वे यही कहते थे कि तुम जो भी करोगी हमारे लिए वही बेहतर होगा। माता-पिता के इस सकारात्मक रवैये ने कभी तनाव महसूस नहीं होने दिया। अब आगे की पढ़ाई मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय से करना है।
मेरा मानना है कि विद्यालय कोई भी मेहनत विद्यार्थी को ही करना पड़ती है इससे समझौता नहीं किया जा सकता। सजल के पिता सुनील कुमार जैन राजस्थान में शासकीय विद्यालय में शिक्षक हैं और मां मनीषा गृहणी है। इंदौर में नानी के घर रहकर सजल ने पढ़ाई की। सजल की बहन पलक डाक्टर है और छोटा भाई अक्षत 11वीं का विद्यार्थी है।
कक्षा 10वीं में इंदौर जिले में प्रवीण्य सूची में शामिल विद्यार्थी
* खुशी पिता ओमप्रकाश गौड़ ने 485 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।
* शिवानी पिता पुरुषोत्तम राठौर ने 484 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
* आलोक पिता जगप्रसाद प्रजापत ने 483 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
* अथर्व पिता छोटेलाल आफरे ने 483 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।