MP BOARD 10th 12th Result 2022: माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र बोर्ड) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर एक बजे स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया। 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया। साथ ही इस बार दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची भी जारी की गई है। दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल ऐप और www.mpbse.nic.in सहित विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। विद्यार्थी मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक भरकर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
प्रदेश में 10वीं की मैरिट सूची में अव्वल रहने वाली नैंसी दुबे डॉक्टर बनना चाहती हैं। खासबात यह है कि वे न केवल सरकारी स्कूल की छात्रा हैं, बल्कि स्कूल जाने के लिए भी उन्हें रोजना दोनों तरफ से 12 किमी साइकिल चलानी पड़ती थी। इतनी कठिनाईयों के बाद भी नैंसी ने हौंसला कायम रखा और 10वीं में प्रदेश में पहले स्थान पर रही। नैंसी दुबे छतरपुर के एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा हैं। नैंसी का कहना है कि सफलता तभी मिलती है जब हमारा ध्यान केवल पढ़ाई पर ही हो।
शुक्रवार को घोषित मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में ग्वालियर चंबल अंचल और बुंदेलखंड की बेटियों ने उच्च मुकाम बनाया है। 12वीं गणित संकाय में श्योपुर की प्रगति मित्तल, वाणिज्य संकाय में मुरैना की खुशबू शिवहरे और भिंड से होम साइंस संकाय में शिल्पी बघेल ने टॉप किया है। वहीं छतरपुर के एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा नैंसी दुबे ने प्रदेश में 496 अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। ग्वालियर की छात्रा कशिश निवेरिया ने सातवां, स्पर्ष गुप्ता और वेदांत छापरिया ने आठवां स्थान हासिल किया है।
आज दोपहर एक बजे माशिमं की ओर से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इन परीक्षा परिणामों के साथ ही बच्चों के माता-पिता की परीक्षा शुरू हो जाएगी। पहले तो रिजल्ट कैसा आया है- इसे लेकर अभिभावकों को बहुत उद्वेलित होने से बचना चाहिए। वो खुद भी इस सच्चाई को समझें कि ये महज एक परीक्षा रही। बच्चों को जीवन में अनेक तरह की परीक्षाओं का सामना करना है, ऐसे में परिणाम सकारात्मक आएं या नकारात्मक- उन्हेंं सामान्य नजरिए से ही लें। अभिभावक अपने बच्चों का भी मानस कुछ इसी तरह से तैयार करें कि रिजल्ट कुछ भी रहे उनको निराश होने की जरूरत नहीं है। माता-पिता अपने पाल्यों के मन में विश्वास जगाएं कि वो हर-हाल में उनके साथ खड़े हैं।
12 वीं बाेर्ड परीक्षा में नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 70.92 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 76.30 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं। प्रावीण्य सूची में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी है। सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 प्रतिशत रहा है और द्वितीय दमोह का 89.18 प्रतिशत रहा है। वहीं 10 वीं में नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया हैं। सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 प्रतिशत और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 प्रतिशत रहा है।
एमपी बोर्ड 12वीं में कृषि, ललित कला और जीव विज्ञान के टापर्स
12वीं बोर्ड के वाणिज्य संकाय की मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं कला संकाय टापर्स लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं गणित संकाय की मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड दसवीं की मेरिट लिस्ट
परिणाम जारी, देखिए लाइव वीडियो
माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं 12वीं का रिजल्ट दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए मंडल में खास तैयारियां की गई है ।उत्सव के रूप में परिणाम घोषित करने की तैयारियों की गई है।
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि स्कूल शिक्षा( स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार आज दाेपहर एक बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल के भवन से कक्षा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट सिंगल क्लिक से घाेषित करेंगे। साथ ही ये भी बताया है कि किस साइट पर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री @Indersinghsjp आज दोपहर 1 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल के भवन से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सिंगल क्लिक से घोषित करेंगे। pic.twitter.com/ubN4VjRjwd
— School Education Department, MP (@schooledump) April 29, 2022
विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
— School Education Department, MP (@schooledump) April 29, 2022
-----
विद्यार्थी निम्नलिखित पोर्टल के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
1) M.P. Board - https://t.co/QfCQlNoyvF
2) M.P. Board - https://t.co/GOwo22kL9C
3) M.P. Board - https://t.co/4BlOJcvrbX#MPBoardResult pic.twitter.com/dcbl9Kc9y1
कोरोना के कारण दो साल बाद स्कूली विद्यार्थियों ने आफलाइन परीक्षा दी है, इसलिए उनके मन में परिणाम को लेकर शंकाएं, चिंताएं भी हैं। आलम यह है कि पिछले कुछ दिनों में माशिमं की हेल्पलाइन 18002330175 पर फोन करने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। अभी रोज करीब 400 से 500 फोन आ रहे हैं। और पढ़िए
यह भले ही बच्चों का परिणाम हो, लेकिन इसके साथ ही अभिभावकों की परीक्षा भी शुरू होगी। यह परीक्षा बच्चों के परिणाम के बाद व्यवहार के संतुलन से लेकर प्रोत्साहन की होगी। विस्तार से यहां पढ़िये
कोरोना काल में दो साल बीतने के बाद इस साल फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थी। शहर में करीब 146 केन्द्र बनाए गए थे। इंदौर जिले में एमपी बोर्ड स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के 79838 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
आज माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल की दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है। कहने के लिए तो यह परीक्षाफल बच्चों का है, लेकिन परीक्षा अभिभावकों की है। परीक्षा परिणाम कुछ भी आएं माता-पिता को बहुत धैर्य रखने की जरूरत है। अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
बाेर्ड परीक्षाओं का परिणाम अब बस कुछ ही देर में जारी हाेना है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने ट्वीट करके सभी विद्यार्थियाें काे बधाई दी है। जिसमें कहा है कि मेरे प्रिय भांजे-भांजियाें, आज 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणआम घाेषित हाेने वाले हैं, जाे सफल हाेंगे उनकाे बधाई, लेकिन असफल हुए ताे चिंता मत करना। काेविड 19 की परिस्थितियाें के बावजूद भी आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है।
मेरे प्रिय भांजे-भांजियों, आज 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने वाले है, जो सफल होंगे उनको बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अगर असफल हुए तो चिंता मत करना। #COVID19 की परिस्थितियों के बावजूद भी, आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है। pic.twitter.com/7tid6bnSUI
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 29, 2022
www.mpresults.nic.in, https&//mpbse.mponline.gov.in, www.jagranjosh.com, https&//www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे।