इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पाटनीपुरा से मालवा मिल के बीच पहले जहां मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम का डिपो था, उस जमीन पर नगर निगम द्वारा शापिंग कांप्लेक्स बनाने की तैयारी की जा रही है। इस कांप्लेक्स के निर्माण से रोड किनारे के 75 दुकानदार प्रभावित होंगे। इनकी दुकानें टूटेंगी। इस वजह से यहां के व्यापारी विरोध जता रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि वर्ष 1992 और वर्ष 2014 में सड़क चौड़ीकरण के लिए हमने जमीन दी। इसके बाद भी अब निगम पुन: हमें इस स्थान से हटाना चाह रहा है। इस मुद्दे पर यहां के व्यापारियों ने निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है। नगर निगम की अपर आयुक्त भव्या मित्तल के नेतृत्व में निगम की टीम ने गुरुवार को इस क्षेत्र का दौरा किया था। इसके बाद शुक्रवार को निगम के अफसरों के साथ जिला प्रशासन के तहसीलदार, आरआइ व पटवारी के साथ यहां के व्यापारी व रहवासियों की बैठक हुई। इसमें भी दुकानदारों ने विरोध जताया।
व्यापारी बोले- दो बार शहरहित में दे चुके हैं जमीन, अब हटाया तो होगा आंदोलन
मालवा मिल-पाटनीपुरा व्यापारी व रहवासी संघ के अध्यक्ष मनोज सोमवंशी के मुताबिक, 1980 में तत्कालीन निगम परिषद ने एक आदेश देकर 60 फीट सड़क को छोड़कर इस रोड किनारे निवासरत परिवारों व व्यापारियों को लीज पर जमीन दी थी। यहां के व्यापारी व रहवासी संपत्तिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क सहित सभी तरह के करों का भुगतान निगम को करते आ रहे हैं। इसके बाद भी शहरहित में सड़क चौड़ीकरण के लिए यहां के व्यापारी दो बार अपनी जमीन दे चुके हैं। ऐसे में यदि कांप्लेक्स के लिए दुकानों को तोड़ा गया तो 75 दुकानदार व उनके परिवार सड़क पर आ जाएंगे। यदि नगर निगम द्वारा यहां के दुकानदारों व रहवासियों को हटाया गया तो हम आंदोलन करेंगे।
व्यापारियों को हटाने के बाद कांप्लेक्स में देंगे जगह
मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच अपनी जमीन पर मल्टी शापिंग कांप्लेक्स बनाने का जिम्मा निगम को दिया है। 4.7 करोड़ रुपये में इस कांप्लेक्स के निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं और एजेंसी भी तय हो चुकी है। इस कांप्लेक्स के निर्माण के लिए सड़क परिवहन निगम की जमीन पर बनी 75 दुकानों को हटाया जाना है। यहां के दुकानदारों को कांप्लेक्स में दुकानें देकर विस्थापित किया जाएगा। दुकानदारों द्वारा लीज व मालिकाना हक को लेकर जो बात कही जा रही है, जिला प्रशासन द्वारा उनके प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
छोटी दुकान में कैसे होगा गुजारा, रहवासियों का क्या होगा
मालवा मिल-पाटनीपुरा व्यापारी व रहवासी संघ के सदस्य गुलशन पंवार के मुताबिक, अभी हमारी रोड किनारे बड़ी दुकानें हैं, लेकिन निगम के अफसर कांप्लेक्स में हमें 10 बाय 13 आकार की दुकानें देने की बात कह रहे हैं। ऐसे में छोटी दुकान में हमारा गुजारा कैसे होगा। दुकानों के बदले में निगम हमसे कुछ राशि भी लेगा और हर महीने निर्धारित किराया भी देना होगा। अभी हम अपनी दुकान के मालिक हैं, लेकिन इस व्यवस्था से हमें परेशानी होगी। अभी दुकानों के ऊपरी हिस्सों में कई व्यापारियों परिवार भी रहते हैं। ऐसे में उन्हें निगम कहां पर विस्थापित करेगा, यह भी स्प्ष्ट नहीं है। इस वजह से दुकानें तोड़कर कांप्लेक्स बनाने से दुकानदारों को नुकसान ही होगा।