Indore Bus Stand: इंदौर के तीन इमली और सरवटे बस स्टैंड से होगा सिर्फ उपनगरीय बसों का संचालन
Indore Bus Stand: शहर से सभी बसें नायता मुंडला और एमआर-10 पर होंगी स्थानांतरित।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 09:42:18 AM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Feb 2024 09:42:18 AM (IST)
HighLights
- शहर के बीच से चलने वाली सभी बसों को नायता मुंडला और एमआर-10 स्थित बस स्टैंड से संचालित किया जाएगा।
- नौलखा बस स्टैंड पूरी तरह से खत्म होगा, जबकि सरवटे और तीन इमली बस स्टैंड से सिर्फ उपनगरीय बसों का संचालन किया जाएगा।
- शहर के मध्य स्थित सरवटे बस स्टैंड का संचालन जारी रहेगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Bus Stand। शहर के बीच से चलने वाली सभी बसों को नायता मुंडला और एमआर-10 स्थित बस स्टैंड से संचालित किया जाएगा। नौलखा बस स्टैंड पूरी तरह से खत्म होगा, जबकि सरवटे और तीन इमली बस स्टैंड से सिर्फ उपनगरीय बसों का संचालन किया जाएगा। नायता मुंडला बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है। शुरुआत में यहां से नौलखा और तीन इमली की बसों को स्थानांतरित किया जाना है।
यातायात सुगमता के लिए शहर के बीच से चलने वाली सभी बसों को धीरे-धीरे नायता मुंडला और एमआर-10 पर बनाए गए आइएसबीटी से संचालित किया जाएगा। 16 फरवरी से नायता मुंडला बस स्टैंड को शुरू कर नौलखा और तीन इमली बस स्टैंड की बसों को चलाया जाना था, लेकिन बस संचालकों के विरोध और सुविधाएं जुटाने की कवायद के कारण इसको टाल दिया गया।
अब सात दिन में
नायता मुंडला तक अधूरे पहुंच मार्ग को सुधारा जाएगा। वहीं पालदा चौराहे से नायता मुंडला तक यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए सड़क का पैचवर्क किया जाएगा। गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में नायता मुंडला तक सड़क का काम पूरा करने के बाद बसों का संचालन करने का निर्णय हुआ है।
सरवटे से चलेंगी उपगरीय बसें
शहर के मध्य स्थित
सरवटे बस स्टैंड का संचालन जारी रहेगा। यहां से सिर्फ महू, पीथमपुर, देवास जाने वाली उपनगरीय बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं खंडवा, खरगोन, सनावद जाने वाली बसों को नायता मुंडला भेजा जाएगा। तीन इमली बस स्टैंड का उपयोग भी उपनगरीय बसों के लिए होगा। गंगवाल बस स्टैंड की बसें भी स्थानांतरित की जाएगी।
अंतरराज्यीय बसें भी होंगी बाहर
शहर में अगल-अलग स्थानों से चलने वाली अंतरराज्यीय बसों को नायता मुंडला और एमआर-10 भेजा जाएगा। महाराष्ट्र और गुजरात तरफ जाने वाली बसों को नायता मुंडला और राजस्थान, दिल्ली, मथुरा, भोपाल जाने वाली बसों को एमआर-10 पर बनने वाले बस स्टैंड से संचालित किया जाएगा।
शहर के अंदर से चलने वाली सभी बसों को नायता मुंडला और एमआर-10 से चलाया जाएगा। सरवटे और तीन इमली बस स्टैंड से सिर्फ उपनगरीय बसों का संचालन होगा। जल्द ही अंतरराज्यीय बस संचालकों की बैठक भी होगी। नायता मुंडला बस स्टैंड पहुंच मार्ग सुधारने के बाद नौलखा और तीन इमली की बसें यहां से चलाएंगे।
- आशीष सिंह, कलेक्टर