नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore Couple)। इंदौर से शिलांग गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का शव 10 दिनों के बाद सोमवार को गहरी खाई में मिला है। पत्नी सोनम का अभी कुछ पता नहीं चला है, उसकी तलाश जारी है। कारोबारी राजा शव पुराना होने से राजा का चेहरा ही पहचान में नहीं आ रहा था। रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद भाई विपिन ने हाथ में टैटू देखकर और कपड़े पहचानकर उसकी शिनाख्त की। घटना की सूचना जैसे ही इंदौर पहुंची परिवार में मातम छा गया। वह आस लगाकर बैठे थे कि बेटे और बहू वापस घर लौटेंगे, लेकिन बेटे की मौत की खबर आ गई।
दंपती की तलाश के लिए गृहमंत्री अमित शाह, सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी मेघालय के मुख्यमंत्री कानराड कोंगकल संगमा से चर्चा की थी। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी शिलांग जाकर पुलिस अधिकारियों से मिले थे। बता दें कि शव ओसरा हिल्स में जहां स्कूटी मिली थी, वहां से करीब 25 किमी दूर खाई में मिला है। जिसके चलते परिवार द्वारा लूट के बाद हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। यह दंपती हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गया था। यहां ओसरा हिल्स से 23 मई की शाम के बाद से दोनों लापता हो गए थे। इनकी तलाश में घटना के बाद से छह रेस्क्यू टीम जुटी है। लेकिन मौसम खराब होने के कारण घना कोहरा और मूसलाधार बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है।
30 साल के साकार नगर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के बाद दोनों ने पहले गुवाहाटी जाकर मां कामाख्या देवी के दर्शन किए। वह इंदौर से 20 मई को सुबह नौ बजे बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे थे। इसके बाद मेघालय के शिलांग पहुंचे। यहां दो दिन तक तो परिवार के संपर्क में रहे लेकिन बाद में संपर्क नहीं हुआ। 23 मई की रात में आखिरी बार राजा ने मां से बात की थी। तब उन्होंने बताया था कि वह पहाड़ी इलाके में है।
इस दौरान उन्हें गहरी जगह पर ना जाने की समझाइश भी दी थी। संपर्क नहीं होने पर तुरंत परिवार के सदस्य वहां पहुंच गए थे। स्वजन ने बताया कि फोन नहीं लगने पर पहले हमें लगा कि नेटवर्क की दिक्कत होगी। सोनम के भाई गोविंद ने गूगल मैप के जरिए लोकेशन ट्रेस की तो पता चला था कि किराएं पर स्कूटी ली थी। इसके बाद गाड़ी देने वाले की जानकारी मिल गई। उसे फोटो भेजा तो पता चला कि दोनों ओसरा हिल गए थे।
पुलिस से जानकारी मिली कि स्कूटी पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी। मीडिया से चर्चा के दौरान सोमवार सुबह राजा की मां ने बताया था कि इसी इंतजार में बैठी हूं कि कब बेटा फोन लगाकर कहे कि मैं ठीक हूं, घर आ रहा हूं। सभी लोग उसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि सुरक्षित वापस आ जाएं। मैं फोन से दूर ही नहीं हो रही हूं, ऐसा लगता है कि अब उसका फोन आ जाएगा।
स्वजन ने बताया कि आशंका तो हमारी बहुत सारी है। दुर्घटना या लूटपाट होती तो भी मदद के लिए मेघालय सरकार को खड़े होना था। क्या किसी मंत्री या बड़े अधिकारी के स्वजन लापता होते तो भी सरकार मौसम खराब होने का बहाना बनाती है। हमने मांग की थी कि हमें ड्रोन दीजिए, आर्मी का सपोर्ट दीजिए, हेलिकॉप्टर से सर्चिंग करने दीजिए। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
यदि शुरूआत में रेस्क्यू अच्छे से करते तो हम राजा को सुरक्षित ढूंढ पाते। साथ ही बताया कि जहां स्कूटी मिली थी, वहां से करीब 25 किमी दूर शव मिला है। यह भी हो सकता है कि उन्हें धक्का देकर खाई में गिराया होगा। मेघालय सरकार से नाराजगी है। वहीं बताया कि पर्यटन मंत्री मंत्री पाल लिंग्दोह ने गैर-जिम्मेदार बयान दिया था। वह कह रहे थे कि दो लोगों के लिए मेघालय को बदनाम नहीं किया जाए। जबकि उन्हें रेस्क्यू के लिए पूरी टीम लगा देनी चाहिए थी।
बता दें कि जिस जगह से दोनों लापता हुए थे, वह गहरी खाई और ऊंची पहाड़ी वाला क्षेत्र है। इसके कारण रेस्क्यू में समस्या आ रही है। मौके पर मौजूद विपिन ने बताया था कि यहां के हालात काफी खराब है। मौसम पल-पल बदल रहा है। बारिश रुकती ही नहीं है। पूरे क्षेत्र में फिसलन ज्यादा है। ड्रोन की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। लेकिन कोहरे में ड्रोन नहीं उड़ पाता है।
जब राजा और सोनम के बारे में जानकारी नहीं मिल रही थी कि परिवार के सदस्य काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने दंपती को खोजकर लाने वाले को पांच लाख रुपये इनाम स्वरुप देने की घोषणा की थी, ताकि जल्द से जल्द उनका पता चल सके।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भाई विपिन ने चर्चा में बताया कि शव राजा का ही है। वहां से एसपी ने भी इसकी पुष्टि की है। महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह शव डबलडेकर जहां स्कूटी मिली थी, वहां से 20-25 किमी खाई में मिला है। तेज बारिश के कारण रेस्क्यू में समस्या आ रही थी। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इसे भी पढ़ें... लव जिहाद : पबजी पर दोस्ती, अंडा बेचने वाले के लिए बिहार पहुंची लड़की, जबरन किया निकाह!