MP News: कोर्ट को लगाया 64 लाख का चूना, रुपयों से बेटा विदेश घूमा, पिता ने मकान और बीमारी में लगाए
जिला कोर्ट के खाते में सेंध लगाकर 64 लाख रुपये निकालने वाले पिता-पुत्र को अपराध शाखा ने गुजरात से पकड़ लिया है। आरोपितों ने विदेश यात्रा, खरीदारी, उपचार, रिनोवेशन और कार में लाखों रुपये खर्च करना स्वीकारा है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
By Aditya Kumar
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Tue, 17 Jun 2025 08:29:03 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Jun 2025 08:29:03 PM (IST)
कोर्ट को लगाया 64 लाख का चूनानईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जिला कोर्ट के खाते में सेंध लगाकर 64 लाख रुपये निकालने वाले पिता-पुत्र को अपराध शाखा ने गुजरात से पकड़ लिया है। आरोपितों ने विदेश यात्रा, खरीदारी, उपचार, रिनोवेशन और कार में लाखों रुपये खर्च करना स्वीकारा है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। एडिशनल डीसीपी(अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक जिला कोर्ट का 17वें एडीजे के नाम से एसबीआइ (कोर्ट परिसर) में खाता है।
आरोपितों ने 64 लाख रुपये निकाल लिए
5 मार्च से 11 जून के बीच में इस खाते से अज्ञात आरोपितों ने 64 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक मैनेजर पुनीत तिवारी ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सोमवार को सूरत से आरोपित साजीद रंगरेज और उसके बेटे साहिल रंगरेज को पकड़ लिया। एडीसीपी के मुताबिक साहिल बीएससी कर चुका है। उसने पुलिस को बताया कि बैंक में रजिस्टर्ड सिमकार्ड उसको आवंटित हो गया था।