MP News: Crime Branch की बड़ी कार्रवाई: 1 करोड़ से ज्यादा की MD ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
MP Crime News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ तस्करों (Drug Trafficking) के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पैडलर बनकर दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1 करोड़ से अधिक कीमती MD ड्रग्स जब्त करने का दावा किया है।
Publish Date: Sat, 28 Jun 2025 08:56:40 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Jun 2025 08:56:40 PM (IST)
MP Crime News: 1 करोड़ से ज्यादा की MD ड्रग्स।नईदुनिया प्रतिनिधी, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ तस्करों (Drug Trafficking) के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पैडलर बनकर दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1 करोड़ से अधिक कीमती MD ड्रग्स जब्त करने का दावा किया है। इन तस्करों का संबंध मंदसौर और प्रतापगढ़ (राजस्थान) के माफिया से बताया जा रहा है।
जेल में बंद तस्करों की मदद से बिछाया जाल
डीसीपी राजेश त्रिपाठी के अनुसार, पुलिस को पिछले दिनों पकड़े गए दो तस्करों से खालिद हुसैन और नदीम खान के बारे में जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर, टीम ने जेल में बंद तस्करों के माध्यम से ही नदीम और खालिद से संपर्क साधा। पुलिस ने 1200 प्रति ग्राम के हिसाब से ड्रग्स खरीदने की डील पक्की की। शुक्रवार रात, आरोपित खालिद हुसैन (निवासी गोंदी चौक, मंदसौर) और नदीम खान (निवासी गोंदी चौक, मंदसौर) 151 ग्राम MD ड्रग्स लेकर एमआर-10 क्षेत्र में पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया।
प्रतापगढ़ से सस्ता माल, कई शहरों में सप्लाई
एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने मंदसौर के शाहिद नाम के व्यक्ति का खुलासा किया है, जो प्रतापगढ़ (राजस्थान) के तस्करों से सस्ती ड्रग्स खरीदकर विभिन्न शहरों में सप्लाई करता था। यह गिरफ्तारी ड्रग्स सप्लाई चेन को तोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।