Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमआइजी थाने की पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी में भोपाल के बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने कारोबारी के सूने घर में चोरी की थी। पुलिस ने करीब साढ़े आठ लाख रुपये कीमत के आभूषण और नकदी बरामद की है। आरोपित नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता है।
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, बुधवार को कनुप्रिया जैन निवासी एंटिलिया स्काल लक्जरिया निपानिया ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। कनुप्रिया ने पुलिस को बताया था कि पिता अशोक जैन एवं मां संध्या जैन दो दिन पूर्व उनके घर रहने आ गए थे। अनुराग नगर स्थित मकान पर ताला लगा हुआ था। नौकरानी रेखा ने काल कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। अशोक व कनुप्रिया घर आए तो देखा चोरों ने इलेक्ट्रानिक लाक तोड़ कर तिजोरी से लाखों रुपये कीमत के आभूषण चुरा लिए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की और शुक्रवार रात आरोपित दीपक पुत्र भागीरथ निवासी ईदगाह हिल्स, भोपाल को पकड़ लिया। आरोपित से आठ लाख 55 हजार रुपये कीमत के आभूषणों की पोटली मिल गई। टीआइ मनीष लोधा के मुताबिक दीपक नशा करता है। भोपाल में विवाद होने के कारण इंदौर रहने लगा था। नशा खरीदने के लिए आरोपित सूने घरों से नल, पाइप आदि चुरा लेता था। जैन के घर में भी नल चुराने घुसा था। सूना घर देख अंदर घुस गया और लाखों के आभूषण हाथ लग गए।
पलासिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्कर्ष विहार कालोनी में बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। महिला कर्मचारी ने ललकारा तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक नीता गोयल ने शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के वक्त वे आफिस गई थीं। ससुर यशपाल और दो नौकरानियां घर पर ही थीं। करीब 12 बजे दो संदेही आए और वीडियो बनाने लगे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति गेट से कूद कर अंदर आ गया। नौकरानी ने सीसीटीवी कैमरे में देख लिया। उससे पूछताछ की तो कहा - काम के लिए बुलाया था। नौकरानी ने उससे फटकारा तो आरोपित लौट गया। दूसरे दिन पुन: घर में आया और ताला तोड़ने की कोशिश की।