Indore Crime News: शराब पीकर ट्रेन में युवती से कर रहा था छेड़छाड़, शेयर कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार
Indore Crime News: युवती ने एप 139 पर शिकायत कर क्यूआइआरटी टीम को बुलाकर मौके पर एफआइआर दर्ज करवाई।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 05:50:48 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Feb 2024 05:50:48 PM (IST)

Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने शेयर कंपनी के मैनेजर को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित शराब पीकर डिब्बे में बैठा और युवती से अश्लील हरकत की।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित शारदा तिवारी निवासी कुंडा प्रतापगढ़ (उप्र) है। तिवारी भोपाल में शेयर कंपनी में मैनेजर है। दो दिन पूर्व वह मुंबई जा रहा था। उसका रिजर्वेशन एम-1 में हुआ, लेकिन वह बी-4 में बैठ गया। इस दौरान उसने एक युवती से अश्लील हरकत की। आरोपित शराब के नशे में था। युवती ने एप 139 पर शिकायत की और क्यूआइआरटी टीम को बुलाकर मौके पर एफआइआर करवा दी।
![naidunia_image]()
दस साल की बेटी से दुष्कर्म की कोशिश करने वाला सौतेला पिता गिरफ्तार
इंदौर। 10 वर्षीय बच्ची के कथन पर पुलिस ने सौतेला पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की और भाई की हत्या की धमकी दी। संयोगितागंज थाना पुलिस के मुताबिक, सीआरपी लाइन निवासी बच्ची ने बाल कल्याण समिति के समक्ष कथन दिए है। बच्ची ने सौतेला पिता द्वारा की हरकतों के बारे में बताया और कहा कि उसने भाई के साथ मारपीट भी की है। आरोपित पिता ने घटना के बारे में बताने पर हत्या की धमकी दी है।
गैंगरेप का आरोपित गिरफ्तार
इंदौर। द्वारकापुरी थाना पुलिस ने गैंग रेप के आरोपित रोहित डाबर को मोरवी (गुजरात) से पकड़ लिया है। आरोपित के साथी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। क्षेत्र में रहने वाली शादीशुदा युवती ने अंकित कदम, विशाल उर्फ लंगड़ा, मिथुन राठौर, विशाल मुंडिया, दीपक उर्फ मांस, रवि राठौर, राधे बंजारा, विशाल पंवार, बिल्ला उर्फ रोहित पर आरोप लगाया था। रोहित पुलिस को चकमा देकर भाग गया।