
नईदुनिया, इंदौर। सप्ताहभर पहले इंदौर पहुंची प्रदेश की पहली डबल-डेकर बस को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शहर की सड़कों पर इस बस का संचालन सफल नहीं होगा, लेकिन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा पिछले सात दिनों में शहर के मेजर रूट पर बस का ट्रायल रन किया जा चुका है, जो पूरी तरह से सफल रहा है। अब नवंबर माह में कंपनी बस खरीदी को लेकर टेंडर जारी करेगी।
बता दें कि 20 अक्टूबर को मुंबई से ट्रायल बेस पर डबल-डेकर बस बुलवाई गई थी। एआइसीटीएसएल द्वारा सिटी बस, सीएनजी आई-बस और इलेक्ट्रिक आई-बस शुरू करने के बाद अब शहर के अलग-अलग रूट पर डबल-डेकर बस शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 21 अक्टूबर से हर दिन अलग-अलग रूट पर ट्रायल रन किया जा रहा है।

एआईसीटीएसएल के अभिनव चौहान ने बताया कि ट्रायल के दौरान ही दो मेजर परेशानियां सामने आईं। पहली यह कि सड़क को क्रॉस करते हुए टेलीकॉम और वाईफाई की केबल गुजर रही थी और दूसरी यह कि सड़क किनारे पेड़ों की टहनियां आड़े आ रही थीं।
जिस रूट पर भी अगले दिन ट्रायल रन होता था, हम नगर निगम को जानकारी दे देते थे। ट्रायल रन के पहले ही निगम की टीम केबल और टहनियां को हटा देती थी। इसके अलावा कहीं भी टर्न, क्रासिंग आदि को लेकर दिक्कत नहीं आई है।
Day-1: एआईसीटीएसएल से बेस्ट प्राइस
Day-2: एआईसीटीएसएल से केट रोड
Day-3: एआईसीटीएसएल से मेडीकैप्स चौराहा
Day-4: एआईसीटीएसएल से तेजाजी नगर चौराहा
Day-5: एआईसीटीएसएल से बड़ा गणपति
Day-6: एआईसीटीएसएल से पितृ पर्वत
Day-7: एआईसीटीएसएल से देवगुराड़िया
![]()
आगामी 10 दिनों तक यात्री की संख्या के लिहाज से रूट सर्वे किया जाएगा। इसके बाद आगामी माह में बस खरीदी काे लेकर टेंडर जारी किया जाएगा। - अभिनव चौहान, एआईसीटीएसएल
अधिकारियों का मानना है कि डबल डेकर बस सेवा शुरू होने के बाद तेजी से बढ़ते इंदौर शहर में ट्रैफिक की स्थिति सुधरेगी और लोगों को भारी जाम से राहत भी मिलेगी।