
Indore Double murder: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर केके धामंदे और उनकी बेटी रमा की मूसली से हत्या करने वाला पुलिन अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। आरोपित और पुलिस के बीच ‘चूहे-बिल्ली’ का खेल चल रहा है। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित शहर छोड़ देता है, फिलहाल उसकी लोकेशन गोवा की मिली है।
वसुधैव कुटुंबकम अपार्टमेंट (संवाद नगर) निवासी 76 वर्षीय केके धामंदे और उनकी बेटी रमा के पिछले बुधवार को घर में शव मिले थे। धामंदे के मनोरोगी बेटे पुलिन ने ही मूसली से उनकी हत्या की थी। वह आठ दिन से पुलिस को छका रहा है। पिता के एटीएम से लगातार रुपये निकाल रहा है। हत्या के बाद सबसे पहले अग्रवाल नगर में एटीएम का उपयोग हुआ। इसके बाद वह वड़ोदरा (गुजरात) पहुंचा और रुपये निकाल लिए।
.jpg)
दोनों ही जगह पुलिस पहुंची, लेकिन वह वहां से चला गया। दो दिन पूर्व पुलिन ने गोवा में साउथ क्षेत्र से एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले। जैसे ही पुलिस को बैंक से खबर मिली तो गोवा एसटीएफ को सूचना दी गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व पुलिन वहां से चला गया। पुलिस ने गोवा पुलिस से पुलिन का फोटो साझा किया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिन सिजोफ्रेनिया पीड़ित है। उसका रिहेब सेंटर में उपचार चल रहा था। पिता व बहन ने दवा लेने का सलाह दी तो पुलिन ने दोनों की हत्या कर डाली। संयोगितागंज टीआइ विजय तिवारी के मुताबिक आरोपित शातिर है। वह घर से स्कूटर लेकर भागा है। गोवा कैसे पहुंचा, यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी छानबीन में जुटी है।