उदयप्रताप सिंह, नईदुनिया इंदौर (Indore News)। इंदौरवासियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने 14 साल पहले प्रदेश की पहली मेट्रो इंदौर में शुरू होने का जो सपना देखा था वो आज पूरा हो गया है। देवी अहिल्या की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल से इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन को वर्चुअल तरीके से बटन दबाकर किया। अब सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक शहरवासी मेट्रो में सफर करेंगे।
अहिल्या की नगरी में पहली बार शुरू हुई मेट्रो इस वजह से खास है कि इसमें पहले सफर में महिलाएं ही यात्री हैं। साथ ही इंदौर में लोक परिवहन की नए मॉडल में 'मेट्रो' का अध्याय भी जुड़ गया है।
यह रहेगा मेट्रो का शेड्यूल
Indore Metro Rail: नईदुनिया के साथ कीजिए मेट्रो में पहला सफर, पीएम नरेन्द्र मोदी के बटन दबाते ही आगे बढ़ी तो खुशी से झूम उठी उसमें सवार महिलाएं, उदय प्रताप सिंह की रिपोर्ट https://t.co/N4MsoQ05Js#Indore #IndoreMetro #MetroRail #IndoreCity #MadhyaPradesh #Naidunia pic.twitter.com/jXhwQOHTNV
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 31, 2025
सुबह 8 बजे से रात 8 बजे हर आधे घंटे में एक मेट्रो चलेगी। 30 रुपये होगा पांच स्टेशन तक किराया। पहले सप्ताह पूर्णत: निश्शुल्क, दूसरे सप्ताह किराए में 75 फीसद की छूट, तीसरे सप्ताह किराए में 50 प्रतिशत की छूट, अगस्त तक किराए में 25 फीसद की छूट।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की नाराजगी पर रातोंरात बदला नाम
शुक्रवार चार बजे जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो शुभारंभ की तैयारी देखने प्लेटफार्म पर पहुंचे तो वहां पर गांधी नगर स्टेशन लिखे बोर्ड देख नाराज हुए और मेट्रो के अफसरों को बदलने के निर्देश दिए। देर रात तक प्लेटफार्म से गांधीनगर स्टेशन लिखे नाम पर देवी अहिल्याबाई होलकर टर्मिनल लिखे स्टीकर लगाए गए।
Indore Metro Rail: इंदौर मेट्रो रेल के पहले सफर की महिला यात्रियों ने जताई खुशी, बताया कभी शहर में तांगे चलते थे, अब मेट्रो दौड़ रही है, उदय प्रताप सिंह की रिपोर्ट https://t.co/N4MsoQ05Js#Indore #IndoreMetro #MetroRail #IndoreCity #MadhyaPradesh #Naidunia pic.twitter.com/phSaXsaQXt
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 31, 2025
इंदौर मेट्रो का अब तक का सफर
इंदौर मेट्रो को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी।
30 वर्षीय पूजा शर्मा मेट्रो में सफर करने पहुंची।