Indore Mhow Train: इंदौर-महू के बीच अगले कुछ दिनों के लिए बंद होगा ट्रेन आपरेशन
Indore Mhow Train: इंटरसिटी और डेमू ट्रेन इंदौर से रतलाम की ओर संचालित होगी। लंबी दूरी की छह ट्रेनों का संचालन इंदौर और उज्जैन से होगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 05 Mar 2024 08:51:12 AM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Mar 2024 12:55:22 PM (IST)
इंदौर रेलवे स्टेशनHighLights
- इंदौर-महू के बीच संचालित हो रही ट्रेनों की आवाजाही 15 से 20 दिनों तक मार्च के अंतिम सप्ताह तक बंद हो जाएगी।
- महू से चलने वाली लंबी दूरी की छह ट्रेनों का संचालन इंदौर और उज्जैन से होगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Mhow Train। इंदौर-महू के बीच संचालित हो रही ट्रेनों की आवाजाही 15 से 20 दिनों तक मार्च के अंतिम सप्ताह तक बंद हो जाएगी। दरअसल महू यार्ड रिमाडलिंग, राऊ-महू दोहरीकरण और महू-पातालपानी ब्राडगेज लाइन प्रोजेक्ट के चलते 15 से 20 दिन तक रेलवे मेगा ब्लाक लेगा। इसमें चलते महू से चलने वाली लंबी दूरी की छह ट्रेनों का संचालन इंदौर और उज्जैन से होगा। वहीं इंटरसिटी और डेमू ट्रेन इंदौर से रतलाम की ओर संचालित होगी। हालांकि रतलाम मंडल ने अब तक इस ब्लाक को लेकर तारीख तय नहीं की है।
रेल अफसरों के अनुसार राऊ-महू दोहरीकरण और महू-पातालपानी ब्राडगेज लाइन का काम अंतिम दौर में है। वहीं महू रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म-1 और 4 पर पटरियां भी बिछ चुकी है, इसलिए
महू स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम किया जाएगा। जिसमें अतिरिक्त लाइन को हटाना, सिग्नलिंग, नए लाइन को जोड़ना आदि काम किए जाएंगे। इस काम पूरा करने में कम से कम 15 से 20 दिन का समय लेगा।
कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
संभवत: रतलाम मंडल इस काम के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह तक मेगा ब्लाक लेगा। इस मेगा ब्लाक के चलते महू से वर्तमान में चल रही मालवा एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, यशवंतपुर, प्रयागराज और रीवा एक्सप्रेस को इंदौर या उज्जैन से चलाया जाएगा। वहीं महू-भोपाल इंटरसिटी को
इंदौर से चलाया जाएगा।
वहीं महू से रतलाम के लिए चल रही डेमू ट्रेन को भी इंदौर में ही शार्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि मेगा ब्लाक के चलते इंदौर-महू के बीच ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। ब्लाक काे लेकर अब तक तारीख तय नहीं की गई है।