इंदौर के सांसद बोले - मोदी सरकार ने आठ साल में गरीबों का कल्याण व सुशासन दिया
प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने केंद्र सरकार की नीतियों और सफलताओं को किया साझा। ...और पढ़ें
By Hemraj YadavEdited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 05 Jun 2022 03:01:00 PM (IST)Updated Date: Sun, 05 Jun 2022 03:01:50 PM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने केंद्र सरकार की नीतियों और सफलताओं को साझा किया। लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बीते आठ साल में गरीब कल्याण के सबसे बड़े संकल्प की सिद्धि एवं जन आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी है। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या उज्जवला योजना और स्वच्छ भारत मिशन हो या स्वामित्व योजना उजाला आदि जैसी योजनाओं का लाभ सीधे आज जनता को मिल रहा है। कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आर्थिक मामलों को भी यदि किसी देश ने हल किया है तो वह भारत है।
केंद्र की मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के आठ वर्ष पूर्ण होने पर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद लालवानी के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष डा. राजेश सोनकर, नगर महामंत्री सविता अखंड एवं मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी भी मौजूद थे।
भाजपा ः देर रात तक नामों पर चलता रहा मंथन
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए शनिवार को भी देर रात तक मंथन चलता रहा। सांवेर जनपद पंचायत के तीन वार्डों को लेकर एक राय नहीं बन सकी। महू जनपद में भी कुछ सीटों को लेर पार्टी नाम तय नहीं कर सकी है। शुक्रवार को भी ग्रामीण क्षेत्र की प्रबंध समिति की बैठक हुई थी। ग्रामीण क्षेत्र में टिकट के दावेदारों को छांटने के लिए पार्टी ने पर्यवेक्षक भेजे थे। इनकी रिपोर्ट पर समिति चर्चा कर नाम तय करेगी।
गवाह को धमकाने पर बांग्लादेशी तस्कर मामून पर केस
इंदौर। पांच हजार से ज्यादा लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले बांग्लादेशी तस्कर मामून उर्फ विजय दत्त पर संयोगितागंज पुलिस ने गवाह को धमकाने पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित को पिछले वर्ष नालासौपारा (मुंबई) से गिरफ्तार किया गया था। आरोपित बांग्लादेश से अवैध तरीके से लड़कियां भारत लाकर बेचता था। आरोप है कि जेल से छूटने के बाद वह गवाह अरुण पटेल को धमका रहा था।