
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। ट्रेजर टाउन को एबी रोड से जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है। नगर निगम की रिमूवल टीम ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मास्टर प्लान की इस सड़क में बाधक 40 निर्माण हटाए। कार्रवाई लगभग चार घंटे चली। 150 से ज्यादा निगमकर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया। विवाद की आशंका के चलते कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। इस सड़क के तैयार होने के बाद ट्रेजर टाउन की सीधी कनेक्टिविटी एबी रोड से हो जाएगी। कार्रवाई के दौरान किसी मकानों का दो से लेकर आठ फीट तक का हिस्सा हटाया गया। दो कालोनियों के इंट्री गेट भी हटाए गए हैं। ट्रेजर टाउन होते हुए एबी रोड तक बनने वाली सड़क मास्टर प्लान में शामिल है, लेकिन इसका काम लंबे समय से अटक रहा था।
वर्तमान सड़क जीर्णशीर्ण हालत में है। रहवासी इसके चौड़ीकरण और निर्माण की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दे चुके हैं। यह सड़क 30 मीटर चौड़ी और लगभग 1.5 किमी लंबाई की है। इस सड़क के एक ओर से निर्माण शुरू भी हो चुका है लेकिन बाधक निर्माण की वजह से काम आगे नहीं बढ़ रहा है। नगर निगम ने चौड़ीकरण में 40 मकानों को चिह्नित किया था। हाल ही में इन बाधक निर्माण को हटाने के संबंध में नोटिस भी जारी किए गए थे। यही वजह थी कि सोमवार सुबह जब कार्रवाई शुरू हुई तो बहुत ज्यादा विरोध नहीं हुआ। रहवासी पहले ही निर्माण हटाने का मन बना चुके थे। बावजूद इसके हंगामे की आशंका के चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
ट्रेजर टाउनशिप को एबी रोड से जोड़ने वाली इस 30 मीटर चौड़ी सड़क के बनने से इस क्षेत्र की दो दर्जन से ज्यादा छोटी-बड़ी टाउनशिप और कालोनियों को फायदा होगा। इन टाउनशिप और कालोनियों में 25 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। निगमायुक्त खुद पहुंचे कार्रवाई के दौरान कार्रवाई के दौरान निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस बीच कुछ रहवासी निगमायुक्त से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि निगम ने उनके मकान का कुछ बाधक हिस्सा हटा दिया है, शेष हिस्सा वे स्वयं हटा लेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें समय चाहिए। इस पर निगमायुक्त ने ऐसे निर्माण के शेष हिस्से को हटाने के लिए रहवासियों को पांच दिन का समय दे दिया।
यह भी पढ़ें- खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिरी चार वर्षीय बच्ची, MP के रीवा में लापरवाही ने ली मासूम की जान
निगम की कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, रिमूवल प्रभारी अंकेश बिरथरे, भवन अधिकारी आनंद रैदास, भवन निरीक्षक पीयूष गुप्ता, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। ट्रेजर टाउनशिप से एबी रोड को जोड़ने वाली सड़क की कहानी 1.5 किमी लंबी है यह सड़क 30 मीटर चौड़ी बनना है 150 से ज्यादा निगमकर्मी जुटे थे कार्रवाई में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद थे मौके पर 4 घंटे चली कार्रवाई सुबह 9.30 बजे शुरू हो गई थी कार्रवाई 40 बाधक निर्माण हटाए हैं निगम ने 2 कालोनियों के इंट्री गेट भी हटाए गए 6 बड़ी मशीनें लगाई गई थी कार्रवाई में दो से आठ फीट तक का बाधक हिस्सा हटाया गया।