Indore Nagar Nigam: खसरे की जमीन पर बगैर अनुमति तानी चार मंजिला इमारत जमींदोज
Indore News: टेलीफोन नगर में साढ़े पांच हजार वर्गफीट पर बन रही थी इमारत, नोटिस देने के बाद भी भवन मालिक ने जवाब नहीं दिया। ...और पढ़ें
By Hemraj YadavEdited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 01 May 2023 10:54:37 PM (IST)Updated Date: Mon, 01 May 2023 10:54:37 PM (IST)

Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर नगर निगम की टीम ने सोमवार को टेलीफोन नगर में अवैध निर्माण ढहाया। यहां करीब साढ़े पांच हजार वर्गफीट के प्लाट पर भू-स्वामी ने चार मंजिला इमारत तान दी थी। जिस जमीन पर निर्माण चल रहा था, वह खसरे की थी।
निर्माण से पहले न तो नगर तथा ग्राम निवेश से डायवर्शन करवाया गया, न ही नगर निगम से अनुमति ली गई। नगर निगम ने आपत्ति लेते हुए भूस्वामी को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सोमवार को नगर निगम की रिमूवल टीम ने इस अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।
5597 वर्गफीट पर बन रही थी इमारत
उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि जिस प्लाट पर निर्माण चल रहा था, वह रामकन्या पत्नी भरतलाल पाटीदार और प्रहलाद पाटीदार का है। यह प्लाट खजराना के खसरा क्रमांक 1287/3, 1287/5, 1287/6 पर दर्ज है। इसका क्षेत्रफल 5597 वर्गफीट है। भू-स्वामी बगैर अनुमति के निर्माण कर रहे थे।
बोलने के बाद भी नहीं रोका निर्माण
शिकायत मिलने पर निर्माण रोकने के लिए कहा गया था, लेकिन नहीं रोका गया। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी गजल खन्ना, रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याणे भी मौजूद थे। सवाल यह भी है कि बगैर अनुमति के चार मंजिला इमारत तन गई और निगम के अधिकारी सिर्फ नोटिस देकर जिम्मेदारी निभाते रहे।