Indore News: दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात गणेश घाट क्षेत्र में बन रही नई राह
Indore News: 23 पुल-पुलियाओं के साथ एक अंडरपास व ओवरब्रिज भी बनेगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 01 Aug 2023 08:58:48 AM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Aug 2023 12:56:01 PM (IST)
197 करोड़ की लागत से दिसंबर 2024 तक यह मार्ग तैयार किया जाना है। Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एबी रोड (आगरा-बांबे) नेशनल हाईवे के गणेश घाट क्षेत्र में ढलान ज्यादा होने से अक्सर हादसे होते हैं। इस कारण नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) मौजूदा हाईवे के समांतर नौ किमी का कम ढलान वाला नया मार्ग बना रहा है। इससे वाहनों के आने-जाने का मार्ग भी अलग हो जाएगा। फिलहाल नौ में से 4.5 किमी के हिस्से में घाट की कटाई की जा रही है। 197 करोड़ की लागत से दिसंबर 2024 तक यह मार्ग तैयार किया जाना है।
नए मार्ग के निर्माण के साथ आठ छोटी और 23 मध्यम व बड़े स्तर की पुल-पुलिया भी बनाई जाएंगी। नया मार्ग मौजूदा मार्ग पर दो जगह क्रास करेगा। ऐसे में बांकानेर घाट की शुरुआत में एक अंडरपास व घाट खत्म होने वाले हिस्से पर एक ओवरब्रिज बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि गणपति घाट पर 15 वर्षों में 3000 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 450 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
फिलहाल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए घाट में सड़क के बीच में ड्रम लगाए गए हैं, जिससे वाहन ओवरटेक नहीं कर सकें। हालांकि फिर भी कई चालक इन ड्रमों के बीच की खाली जगह में से वाहन निकालते हुए ओवरटेक कर रहे हैं, जिससे हमेशा ही दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
नया मार्ग बनने से दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। मौजूदा रोड पर वाहन दुर्घटनाएं न हो, इसके लिए हमने सड़क के बीच में ड्रम रखे हैं ताकि वाहन एक लेन से दूसरी लेन में ओवरटेक न करे। मौजूदा मार्ग से दो किमी दूर नया मार्ग बनाया जा रहा है।
-सुमेश बांझल, महाप्रबंधक, एनएचएआइ