Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के खानपान के बारे में बहुत सुन रखा था, लेकिन आज सच में इंदौरी स्वाद चख ही लिया। मैंने यहां की कई चीजें पैक भी करवा ली हैं। पूरा बक्सा भर गया है। जैन समाज के बारे में मैंने हमेशा अच्छी बातें ही सुनी हैं। अब महिला गांव, शहर, देश, समाज हर चीज चलाने की क्षमता रखती है। इंदौर और महिलाओं के बारे में ये बातें अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने जैन समाज के कार्यक्रम में कही।
समारोह में नृत्य की प्रस्तुति देतीं नृत्यांगनाएं। - नईदुनिया
अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ ने रविवार को अभय प्रशाल में जैन रत्न अवार्ड्स 2024 समारोह का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और अभिनेता और एंकर मनीष पाल शामिल हुए। इस दौरान करीब 21 श्रेणियों में जैन रत्न अवार्ड दिए गए। साथ ही रागिनी मक्खर ने शास्त्रीय संगीत पर यादगार प्रस्तुति दी। वहीं रेणुका ने बांसुरी वादन किया। इसके अलावा समाज के रत्नात्रेय महिला संघ बैंड ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत पर प्रस्तुति दी।
इसके बाद करीब 30 लक्की ड्रा निकाले गए। पूरा सभागार देर रात तक कार्यक्रम के लिए उत्साहित बना रहा। द यंगेस्ट सोशियो पालिटिकल लीडर श्रेणी में अक्षय कांतिलाल बम, द बेस्ट जैन इंडस्ट्री लीडर श्रेणी में प्रमोद डफरिया, द बेस्ट जैन वुमन एंटरप्रेन्योर श्रेणी में शानू अंकित मेहता, द मोस्ट डेडिकेडेट मेंटोर श्रेणी में विजित और गीतिका जैन को अवार्ड मिला।
बालीवुड के प्रसिद्ध एंकर मनीष पाल अपनी रोमांचक एंकरिंग के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं। कार्यक्रम में मंच की कमान जैसे ही मनीष के हाथों में आई वैसे ही लोगों में गजब का उत्साह आ गया। संचालक ने मनीष के आने की घोषणा की लेकिन वे कुछ देरी से आए। इस दौरान सबकी नजरें मंच के किनारे ही टिकीं रहीं। मनीष ने मंच पर आते ही इंदौर की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। कहा कि इंदौर वालों के लिए मैंने शूटिंग कैंसल कर दी। परंतु सफाई में नंबर 1 के नाम पर इंदौर, जीडीपी में योगदान के नाम पर जैन समाज का नाम आता है। यहां खाने का बड़ा शौक है। नाश्ते में सोचते हैं कि लंच में क्या खाना है। लंच में सोचते हैं कि रात में क्या खाना है।