
Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शिक्षकों की कमी झेल रहे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बैकलाग और नियमित पदों पर भर्ती प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए रोक दी है। विधानसभा चुनाव की वजह से यह फैसला लिया गया है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले साक्षात्कार आगे बढ़ाए गए हैं। इंटरव्यू पैनल को सूचित कर नई तारीख मांगी गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, चुनाव में भर्ती प्रक्रिया जारी रखने के लिए आयोग से विशेष अनुमति मांगना पड़ती है। कुलपति और वरिष्ठ अधिकारियों ने नियुक्ति पर विवाद न खड़ा हो, इसके लिए दिसंबर बाद साक्षात्कार रखे हैं। उधर जिन उम्मीदवारों के साक्षात्कार परिणाम आ चुके हैं, उनके लिफाफे भी नहीं खोले जाएंगे।
आइएमएस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, पत्रकारिता, विधि सहित 17 अध्ययनशालाओं में बैकलाग और नियमित शिक्षकों की भर्तियां चल रही हैं। 45 नियमित और 47 बैकलाग पदों को लेकर साक्षात्कार किए जा रहे हैं। नियमानुसार साक्षात्कार की प्रक्रिया खत्म होने के बाद सारे पदों पर चयनित उम्मीदवारों के परिणाम को लेकर एक साथ लिफाफे खोलना थे।
.jpg)
मगर बीते दिनों कार्यपरिषद में 13 पदों को लेकर साक्षात्कार परिणाम घोषित कर दिए। इसे लेकर भी विश्वविद्यालय को विवाद झेलना पड़े रहे हैं। पत्रकारिता में चयनित उम्मीदवार की नियुक्त पर सवाल खड़े किए हैं। राजभवन से लेकर उच्च शिक्षा विभाग को शिकायत की गई है। इस तरह के विवाद से बचने के लिए विश्वविद्यालय ने बाकी पदों पर उम्मीदवारों के साक्षात्कार चुनाव की वजह से रोकने का फैसला लिया है।
अभी पांच से छह विभाग के रिक्त बैकलाग और नियमित पदों पर भर्ती प्रक्रिया होना है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन पदों पर होने वाले साक्षात्कार को दिसंबर के दूसरे सप्ताह बाद करवाने का फैसला किया है। प्रभारी रजिस्ट्रार अजय वर्मा ने कहा कि चुनाव व मतगणना के बाद विश्वविद्यालय शेष पदों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया करेगा। इसके लिए इंटरव्यू पैनल के सदस्यों ने नई तारीख बताने को कहा है।