Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पश्चिमी रिंग रोड के बाद अब पूर्वी रिंग रोड में आने वाले गावों की जमीन की खरीद-बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया गया है। जिले में पांच अनुभागों के जिन 47 गांवों से पूर्वी रिंग रोड गुजरनी है, उनके खसरों का धारा 3ए के तहत प्रकाशन कर दिया गया है। इसके बाद अन्य भूमि पर लगी रोक हटा ली गई।
यहां इतनी जमीन होगी अधिगृहित
पूर्वी रिंग रोड में जिले के पांच अनुभाग की करीब 396 हेक्टेयर के करीब जमीन अधिगृहित की जानी है। इसमें सर्वाधिक भूमि खुड़ैल अनुभाग में 123.71 हेक्टेयर है। इसके बाद महू अनुभाग में 113.29 हेक्टेयर, सांवेर अनुभाग में 64.97 हेक्टेयर, कनाड़िया अनुभाग में 50.26 हेक्टयर और बिचौली हप्सी अनुभाग में 44.58 हेक्टेयर भूमि अधिगृहित की जाना है।
इन गांवों से गुजरेगी सड़क
खुड़ैल तहसील - खुड़ैल खुर्द, रामूखेड़ी, मुंडला जेतकरण, मोरोद हाट, घलेट, कम्पेल, पिंडवाय, पिपल्दा।
सांवेर तहसील - बिसाखेड़ी, कडवाली खुर्द, मेलकलमा, फरसपुर, भोंडवास, मंडलावदा।
बिचौली हप्सी - तिल्लौर बुजुर्ग, बेरछा, तिन्छा
कनाड़िया - खाती पिपल्या, हरनखेड़ी, वरोदा दौलत, खेमाणा, आक्या
महू - आम्बाचंदन, दतोदा, मेमदी, सिमरोल, घोसीखेड़ा, पठान पिपल्या