Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएसआर) के दौरे के बाद ट्रैक पर हादसा हो गया। सीआरएस स्पेशल ट्रेन से दो बच्चियों की मौत हो गई। बच्चियां ट्यूशन से घर लौट रही थी। गुरुवार को ही इस ट्रैक पर पहली बार ट्रायल हुआ था। कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घटना की जानकारी दी। इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री ने डीआरएम को जांच के आदेश दिए।
लसूड़िया टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। दोहरीकरण योजना में बरलई से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक नया रेलवे ट्रैक बनाया गया है। इस ट्रैक का फरवरी से काम चल रहा था जो 14 दिसंबर तक पूरा हुआ। इसके बाद ट्रेनों का ब्लाक ले लिया गया था। ट्रेन बंद होने के कारण इस ट्रैक पर ग्रामीण लोग आने लगे थे।
गुरुवार को तीन बच्चियां बबली, राधिका और साधना ट्रैक क्रास कर रही थी कि अचानक ट्रेन (सीआरएस स्पेशल ट्रेन) आ गई। इसकी स्पीड 120 किमी प्रतिघंटा थी। अचानक आई ट्रेन से बच्चियां घबरा गई। बच्चियों को लगा कि ट्रेन पुराने ट्रैक से निकलेगी, क्योंकि नए ट्रैक पर तो ट्रेन की आवाजाही बंद है और वे नए ट्रैक पर रुक गई। राधिका आगे निकल चुकी थी। ट्रेन ने दोनों को चपेट में ले लिया
हादसे में 16 वर्षीय बबली पन्नालाल मसारे और 17 वर्षीय राधिका दिनेश भास्कर निवासी कैलोद कांकड़ पंचवटी की मौत हो गई। टीआइ के मुताबिक, बच्चियों अचीवर कोचिंग क्लास सैटेलाइट जंक्शन से पढ़कर घर लौट रही थी। दोनों बच्चियां कैलोद कांकड़ स्थित प्रेसिडेंट स्कूल में 10वीं में पढ़ती थी। मंत्री सिलावट ने राहत राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है।