Indore News: गुजरात के स्टार्टअप की इंदौर में द क्रश कॉफी नाम से नकल, कोर्ट ने आउटलेट बंद करने के दिए आदेश
Indore News: अहमदाबाद के श्रेय पटेल ने इंदौर के योगेश सोनी को जारी किया नोटिस, जवाब नहीं मिलने पर कोर्ट पहुंचे।
By Vinay Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 24 Feb 2024 07:53:15 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Feb 2024 07:53:15 PM (IST)
द क्रश काफी आउटलेट। सौजन्य इंटरनेट मीडियाIndore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में गुजरात के एक स्टार्टअप के ट्रेडमार्क का फर्जी तरीके से उपयोग कर इंदौर सहित कई शहरों में कॉफी की फ्रेंचाइजी खोलने के मामले में अहमदाबाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इसमें मुकदमा चलने तक तत्काल प्रभाव से ट्रेडमार्क का गलत उपयोग कर चलाए जा रहे हैं आउटलेट अस्थायी रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं।
![naidunia_image]()
अहमदाबाद के रहने वाले श्रेय पटेल ने क्रश कॉफी के नाम से वर्ष 2017 में अपना एक स्टार्टअप शुरू किया था। गुजरात में इसके करीब नौ आउटलेट हैं। इंदौर के योगेश सोनी ने इसके ट्रेडमार्क का गलत उपयोग करते हुए द क्रश कॉफी नाम से कई आउटलेट खोल दिए। ये आउटलेट स्कीम नंबर 140, राऊ, स्कीम नंबर 103, स्कीम नंबर 78, डीएम टावर, बायपास, मंदसौर, उज्जैन, गोवा और महाराष्ट्र में भी हैं।
मुकदमा चलने तक बंद करना होंगे आउटलेट
इसकी जानकारी लगने के बाद पहले तो योगेश को वकील के माध्यम से नोटिस दिए गए, जवाब नहीं मिलने पर कोर्ट में पहुंचे। कोर्ट ने मामले में आर्डर जारी करते हुए मुकदमा चलने तक अस्थायी रूप से ट्रेडमार्क का गलत उपयोग कर चलाए जा रहे सारे आउटलेट बंद करने के निर्देश दिए हैं।
आउटलेट का नाम बदलेंगे
हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद भी द क्रश कॉफी आउटलेट का संचालन किया जा रहा है। मामले में योगेश सोनी का कहना है कि हमें नहीं पता था कि इस नाम से पहले से कोई आउटलेट है। हम हमारे आउटलेट्स के नाम बदलने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।