
Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गोवंश की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से गोवंश का गला रेता था। खुड़ैल थाना पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। घटना के विरोध में हिंदू संगठन ने थाने का घेराव भी किया और आरोपितों पर रासुका लगाने तथा उनके मकान तोड़ने की मांग की।
खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित काजी पलासिया में सोमवार शाम गोवंश मृत अवस्था में पाई गई। सूचना मिलने पर बजरंग दल पदाधिकारी तन्नू शर्मा, शुभम ठाकुर, आशीष मंडलोई सहित कई लोग पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। एएसपी (ग्रामीण) रूपेश द्विवेदी, डीएसपी (मुख्यालय)उमाकांत चौधरी मौके पर पहुंचे और देर रात आरोपित चांद खां और अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया। जिस खेत में गोवंश की हत्या हुई वह आरोपितों का ही है।

डीएसपी के मुताबिक, आरोपितों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से गोवंश की हत्या की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपितों के खिलाफ रासुका लगाने और उनके मकानों को तोड़ने की मांग की है।
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने खुड़ैल टीआइ और पुलिसकर्मियों पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। थाने के बाहर नारेबाजी कर कहा कि पूर्व में भी गोवध की घटनाएं हुई हैं। पुलिस को शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं की। टीआइ दीपक खत्री को हटाने की मांग की गई है। एसपी (ग्रामीण) सुनील मेहता के मुताबिक, आरोपितों से पूछताछ चल रही है। पुलिस घटना की तह तक जाएगी।