Indore News : बैठक में अनुपस्थित रहे निगम के बिल कलेक्टर का वेतन रोकने के दिए निर्देश
Indore News : महापौर ने जोन नंबर 3 व 12 के अफसरों से चर्चा कर की समीक्षा ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 25 Aug 2022 07:22:00 AM (IST)Updated Date: Thu, 25 Aug 2022 07:22:24 AM (IST)

Indore News :इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अब प्रतिदिन दो जाेन में चल रहे कार्यो की समीक्षा की जा रही है। बैठकों में अब उनके सख्त तेवर भी निगम के अफसरों को देखने को मिल रहे है। बुधवार को महापौर जोन नंबर 3 की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर बिल कलेक्टर धीरज तिवारी को महापौर ने नोटिस जारी करने के साथ वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव जोन नंबर 3 व 12 पर पहुंचे और यहां पर जोन के अधिकारियों के उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यो पर चर्चा की। इस दौरान सभापति मुन्नालाल यादव, विधायक आकाश विजयवर्गीय व क्षेत्रीय पार्षद भी बैठक में मौजूद रहे।
आयुक्त ने कहा कि वार्ड के दरोगा साप्ताहिक रोस्टर व रिपोर्टिंग सिस्टम बनाए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्यां का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
महापौर ने जोन में अविकसीत उद्यानों की सूची बनाने, 311 एप की शिकायतों का तत्काल निकरारण करने और डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। महापौर ने दोनों ही जोन के अफसरों को दो टूक में कहा कि निगम के अफसर पार्षदों के फोन आने पर उन्हें जानकारी दे। इसके अलावा उनके द्वारा बताए गए कार्यो को तय समय में करे। उन्होंने कहा कि प्रथम पर हुई बैठक औपचारिक मुलाकात है और अगली बैठक में ऐसी कोई शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।